Crime News: विद्याधर नगर थाना पुलिस ने महिला की हत्या और लूट के मामले में मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य को टोंक के मेहंदवास से हिरासत में लिया है।(Crime News) डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि मास्टरमाइंड गोपाल शर्मा (निवासी सी-ब्लॉक, पुराना विद्याधर नगर), बजरंग लाल (निवासी शास्त्री नगर) और दीन मोहम्मद (निवासी विद्याधर नगर) को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, लक्की और शाहरुख अंसारी (दोनों निवासी बूंदी) को हिरासत में लिया गया है।
150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए
थानाप्रभारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया। फुटेज में बदमाश वारदात से पहले इलाके में पैदल घूमते और फोन पर बात करते नजर आए। संदेह के आधार पर दीन मोहम्मद को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया, जिसके बाद अन्य आरोपियों को पकड़ा गया।
पुलिस से बचने के प्रयास में घायल हुए दो आरोपी
एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह ने बताया कि गोपाल शर्मा व्यापार में घाटा होने के कारण लूट की साजिश रचने के लिए प्रेरित हुआ। उसने बजरंग लाल और दीन मोहम्मद के साथ करीब एक साल पहले योजना बनाई। उन्होंने लूट की रकम में हिस्सा देने का लालच देकर बूंदी से लक्की और शाहरुख को बुलवाया। ये दोनों पहले दीन मोहम्मद के साथ चूड़ियों का काम कर चुके थे।
पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों को टोंक के मेहंदवास इलाके से रोडवेज बस से भागते समय पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस से बचने के प्रयास में लक्की और शाहरुख के पैरों में चोट लग गई। उनका कांवटिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वारदात का विवरण
साजिश के तहत, 16 जनवरी को बूंदी से आए दोनों बदमाश सरोज देवी के घर पहुंचे। उस समय सरोज देवी घर पर अकेली थीं। बदमाशों ने उन्हें बेहोश करने के इरादे से उनके हाथ-पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इससे महिला की दम घुटने से मौत हो गई। इसके बाद बदमाश घर से सवा दो लाख रुपए नकद और सोने के जेवर लूटकर फरार हो गए।
मास्टरमाइंड का पारिवारिक संबंध
मामले का मास्टरमाइंड गोपाल शर्मा, मृतका सरोज देवी की देवरानी का मुंह बोला भाई है। उसे परिवार और घर की पूरी जानकारी थी, जिसका उसने इस साजिश में फायदा उठाया। पुलिस ने बताया कि लूटे गए माल की बरामदगी के लिए प्रयास जारी हैं।