Rajasthan News: राजस्थान में एक बड़ा पेंशन घोटाला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने मृत पिता के नाम पर तीन साल तक पेंशन लेते हुए सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया। यह फर्जीवाड़ा 2021 में पिता की मृत्यु के बाद शुरू हुआ और 2024 तक जारी रहा।
पिता का फर्जी जीवित प्रमाण पत्र बनाया
मृतक भगवान सिंह, जो राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, उनका निधन 24 सितंबर 2021 को हो गया था। उनके बेटे प्रदीप ने फर्जी तरीके से जीवित प्रमाण पत्र बनवाया और इसे बैंक व बुहाना कोष कार्यालय में जमा कर पेंशन हासिल करता रहा।
गांव के युवक की शिकायत से खुलासा
गांव के ही एक युवक राहुल ने इस घोटाले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। जांच में पाया गया कि प्रदीप ने तीन साल में कुल 8,20,738 रुपये की पेंशन निकाली। प्रदीप ने तीन बार जीवित प्रमाण पत्र जमा किया, जिसमें से एक प्रमाण पत्र सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल से सत्यापित करवाया, जबकि दो अन्य प्रमाण पत्रों पर फर्जी साइन और स्कूल की मोहर लगाई गई।
फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद पैसे लौटाए
जब यह मामला सामने आया, तो प्रदीप ने तुरंत ही राजकीय कोष में पूरी राशि जमा करवा दी। बावजूद इसके, पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने और अन्य धाराओं में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। गौरतलब है कि आरोपी प्रदीप अपने ग्राम पंचायत थाना में पंच भी है। पुलिस ने छह महीने तक जांच करने के बाद मामले को प्रमाणित पाया और अब एफआईआर दर्ज की गई है।