फोन टैपिंग विवाद!किरोड़ी लाल मीणा ने फिर उठाए सवाल, सरकार के जवाब पर कांग्रेस का हमला

Govind Singh Dotasra

Govind Singh Dotasra: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर फोन टैपिंग का मुद्दा उठाकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है।(Govind Singh Dotasra) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “15 दिन में यह दूसरी बार है, जब मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपनी सरकार पर फोन टैपिंग और जांच एजेंसियों पर जासूसी का आरोप लगा रहे हैं। भाजपा संगठन ने भी इन आरोपों की पुष्टि कर दी है, लेकिन सरकार के गृह राज्य मंत्री ने सदन में फोन टैपिंग से इनकार कर प्रदेश की जनता को गुमराह किया। भाजपा में अंतर्कलह की कीमत प्रदेश की जनता नहीं चुका सकती है। सरकार को अविलंब प्रदेश की जनता को सच्चाई बतानी चाहिए।”

मीणा बोले- “मेरा सरकार से टंटा चल रहा है”

जालौर के रानीवाड़ा में मीणा समाज के एक कार्यक्रम के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने दोबारा फोन टैपिंग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,
“मेरा सरकार से टंटा चल रहा है। कई लोग कहते हैं कि आप टंटा क्यों करते रहते हो, आपको पावर मिला है। उसे यूज करो। इसको मैं पावर नहीं मानता हूं। मुख्यमंत्री से कहा था कि चाहे थानेदार का मामला हो, डॉक्टर का हो, मछली पकड़ी गई है, लेकिन मगरमच्छ नहीं पकड़े गए, उन्हें पकड़ो। मेरी दृष्टि में यह किसी तरह से अनुशासनहीनता नहीं है।”

“इंदिरा राज में सीआईडी पीछे रहती थी”

मीणा ने आगे कहा, “इंदिरा गांधी के राज में मेरे पीछे हरदम सीआईडी रहती थी। मेरा टेलीफोन रिकॉर्ड होता था। पहले के अधिकारी अभी तक बैठे हैं, मेरा टेलीफोन रिकॉर्ड कर रहे हैं। आज भी फोन रिकॉर्ड हो रहा है। यह बात सही है। मुझे यह बात घर में बतानी चाहिए थी। छोटी सी गलती हुई, लेकिन अगर कोई भ्रष्टाचार फैलाएगा, चाहे मेरा भाई ही क्यों न हो, उसको भी मैं छोड़ने वाला नहीं हूं।”

सरकार ने किया फोन टैपिंग से इनकार

इससे पहले भी किरोड़ी लाल मीणा ने फोन टैपिंग का आरोप लगाया था, जिस पर विधानसभा में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सरकार की ओर से जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि किरोड़ी लाल मीणा का फोन टैप नहीं हुआ है। लेकिन सरकार के इस जवाब के चार दिन बाद ही किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से फोन टैपिंग की बात दोहरा दी।

उन्होंने कहा, “मैंने यही कहा था कि मेरा फोन टैप किया जा रहा है। मेरे पीछे सीआईडी लगाई जा रही है। पिछले राज के अधिकारी जैसे के तैसे बैठे हैं। मैंने कभी इसकी परवाह नहीं की, लेकिन अब तो यह बंद होना चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here