थूक जिहाद और मूत्र जिहाद का खतरा! साध्वी प्राची ने कुंभ में मुसलमानों पर सवाल उठाए

0
Kumbh Mela

Kumbh Mela: कथावाचिका साध्वी प्राची ने जैसलमेर में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले पर बड़ा बयान दिया। जब पत्रकारों ने साध्वी प्राची से कुंभ मेले में मुस्लिमों की एंट्री पर सवाल पूछा, (Kumbh Mela) तो उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, “कुंभ में संत तपस्या करने के लिए जाएंगे, और ये (मुस्लिम) उनका धर्म भ्रष्ट करने के लिए ‘थूक जिहाद और मूत्र जिहाद’ चालू करेंगे। फिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? इसलिए कुंभ में मुस्लिमों की एंट्री नहीं होनी चाहिए।”


सलमान खान पर हमला, लॉरेंस बिश्नोई को बताया मासूम

साध्वी प्राची ने सलमान खान पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “लॉरेंस बिश्नोई बेचारा मासूम बच्चा है। ये मैं पहले से कहती आई हूं। सलमान खान जो काले हिरण को मारता है, सोते हुए लोगों के ऊपर गाड़ी चढ़ाता है, उसने न जाने कितनी लड़कियों का भविष्य बर्बाद कर दिया। उसकी बात न की जाए तो अच्छा है।”


बागपत की रहने वाली हैं साध्वी प्राची

साध्वी प्राची मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली हैं। उनका पूरा परिवार आर्य समाजी है। इन्होंने योग और वेद विषयों में डबल एमए किया है। साध्वी ऋतंभरा की गुरु बहन हैं और वेदों पर शोध कर चुकी हैं। इसके अलावा, उन्होंने डॉक्टरेट की उपाधि भी हासिल की है।


पहले भी दे चुकी हैं विवादित बयान

साध्वी प्राची का नाम मुजफ्फरनगर दंगों से ठीक पहले हुई महापंचायत में उछला था। वे जाट महापंचायत में शामिल हुई थीं, जिसमें कई बीजेपी नेता भी मौजूद थे। महापंचायत खत्म होने के बाद दो पक्षों में फायरिंग हुई थी, जिसमें कई लोग मारे गए थे। सिखेड़ा थाना में उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया था।

12 जनवरी 2015 को साध्वी प्राची ने राजस्थान के भीलवाड़ा में बयान दिया था कि हिंदू महिलाएं कम से कम चार बच्चे पैदा करें। इस कार्यक्रम में उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भी शामिल थे। इस बयान पर सपा नेता शिवपाल यादव ने सवाल उठाया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here