Rajasthan: सतीश पूनिया का तंज!’कांग्रेस सत्ता के लिए वैसे ही बैचेन जैसे कुंआरे शादी के लिए!

0
Rajasthan By-Election 2024:

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सियासी संग्राम जोर पकड़ रहा है। (Rajasthan By-Election 2024) भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने टोंक में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस द्वारा धारा 370 को फिर से लाने के बयान और ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारों पर पलटवार करते हुए पूनिया ने कहा कि बोलने और सुनने वालों की सोच में भले ही अंतर हो, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत का सबसे बड़ा धर्म सनातन है, जिसने सदियों से जाति, मजहब, और पंथ से परे शांति और सुरक्षा का माहौल कायम रखा है। पूनिया के इस बयान से चुनावी अखाड़े में और भी गर्मी आ गई है।

विजय बैंसला की अनुपस्थिति पर पूनिया की प्रतिक्रिया

देवली-उनियारा उपचुनाव में विजय बैंसला की गैरमौजूदगी और भाजपा में गुटबाजी के सवाल पर पूनिया ने कहा कि राजनीति में लोगों की अपनी व्यस्तताएं और जिम्मेदारियां होती हैं। किसी व्यक्ति की उपस्थिति या अनुपस्थिति को सियासी मुद्दा बनाना जरूरी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा इस सीट को जीतने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

कांग्रेस पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप

कांग्रेस के नेताओं द्वारा भाजपा पर सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पूनिया ने कहा कि कांग्रेस का रवैया हमेशा ‘मीठा-मीठा गप-गप और खारा-खारा थू-थू’ का रहा है। जब कांग्रेस खुद सत्ता में रहकर कुछ करती है तो उसे सही मानती है और जब कोई दूसरा पार्टी करे, तो उसे गलत ठहराती है।

वसुंधरा राजे की भूमिका पर बयान

राजस्थान के उपचुनावों में वसुंधरा राजे की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल पर पूनिया ने स्पष्ट किया कि पार्टी में उनके सम्मान को कोई खतरा नहीं है। पूनिया ने कहा कि भाजपा में वसुंधरा राजे का सम्मान बरकरार है और पार्टी उनके योगदान को महत्व देती है।

इसे भी पढ़ें:

Rajasthan: चौरासी उपचुनाव में गरमाया सियासी संग्राम! ‘चूहा’ और ‘शेर’ के बयानों पर राजकुमार रोत का तीखा पलटवार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here