सरकारी दबाव में दर्ज FIR? डोटासरा-जूली का बड़ा हमला, बोले- मंत्री दिलावर पर क्यों नहीं कार्रवाई?

Rajasthan Politics:

Rajasthan Politics: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोमवार को उदयपुर स्थित CID-CB कार्यालय में अपने बयान दर्ज कराए। यह बयान कोटा में पिछले साल दर्ज एक एफआईआर के सिलसिले में लिए गए, जिसमें दोनों नेताओं पर राजकार्य में बाधा डालने का आरोप है।(Rajasthan Politics) दोनों नेताओं ने इस एफआईआर को “सरकारी दबाव” का परिणाम बताया और प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

“कानून का सम्मान करते हैं, इसलिए पेश हुए” 

पटेल सर्किल स्थित CID-CB कार्यालय पहुंचे डोटासरा और जूली का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया। डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें CID-CB का फोन आया था, हमने कानून का पालन करते हुए पेश होने का निर्णय लिया।” बयान दर्ज कराने के बाद डोटासरा ने आरोप लगाया कि यह एफआईआर सरकार के इशारे पर दर्ज की गई है। उन्होंने मंत्री मदन दिलावर पर निशाना साधते हुए कहा, “दिलावर के खिलाफ खुद 14 मामले दर्ज हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। यह सरकार की दोहरी नीति का उदाहरण है।”

गौरतलब है कि यह मामला कोटा देहात कांग्रेस कमेटी के प्रदर्शन से जुड़ा है, जिसमें बिजली, पानी और सड़क जैसी समस्याओं को लेकर सरकार की नीतियों का विरोध किया गया था। इसी दौरान एफआईआर दर्ज की गई थी।

टीकाराम जूली का भी सरकार पर हमला

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “मंत्री विधानसभा में जवाब देने में असमर्थ हैं। एक सत्र में तीन विधेयक वापस लेने पड़े। पेट्रोल के दाम हरियाणा और गुजरात के बराबर करने का वादा अब तक अधूरा है।”
उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि “पद रिक्त हैं, अंग्रेजी माध्यम के स्कूल बंद हो रहे हैं, और सरकार की इसमें कोई रुचि नहीं है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here