Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ीसादड़ी ब्लॉक के देवदा गांव में ग्रामीणों ने आसुरी शक्तियों के प्रभाव को समाप्त करने के लिए तीन दिन तक (Rajasthan News) अपने घरों को छोड़ने का निर्णय लिया है। ग्रामीण इस दौरान अपने खेतों और कुएं के पास रहेंगे।
तीन दिन बाद होगी घर वापसी
गांव के लोग 30 मार्च को धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ वापस अपने घरों में प्रवेश करेंगे। इस दौरान श्रीमद्भागवत कथा के प्रवचनकर्ता संत अननंतराम शास्त्री के नेतृत्व में बैंड-बाजे और भजन-कीर्तन के साथ वापसी होगी।
देवदा गांव के लोगों ने 36 कौमों के सहयोग से 15 लाख रुपये की लागत से हनुमानजी का नया मंदिर बनवाया है। मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके बाद गांव में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।
गांव छोड़कर खेतों में रहेंगे ग्रामीण
27 मार्च दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच घर छोड़ने का शुभ मुहूर्त निकाला गया है। सभी ग्रामीण 29 मार्च तक खेतों में टेंट लगाकर रहेंगे। इस दौरान भोजन, विश्राम और सभी दैनिक गतिविधियाँ खेतों में ही होंगी। गांव छोड़ने के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 15-15 युवकों की टोलियां बनाकर रात्रि में पहरा दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बड़ीसादड़ी पुलिस थाना में जाकर गांव में गश्त की अनुमति के लिए भी आवेदन दिया है।