कोर्ट में हुआ ऐसा हाल, पति ने बनाया चालाकी भरा प्लान, पत्नी की प्रतिक्रिया ने सबको हिला दिया!

8
Divorce Cases

Divorce Cases: तलाक आज सिर्फ दो लोगों के रिश्ते के टूटने की कहानी नहीं रह गया है, बल्कि कई पुरुषों के लिए यह आर्थिक और मानसिक जंग बन चुका है। शादी खत्म होने के बाद भी जिम्मेदारियां खत्म नहीं होतीं—बल्कि कई बार जिंदगी भर का बोझ बन जाती हैं। (Divorce Cases)अदालत के आदेश से तय किया गया गुजारा भत्ता और मासिक भत्ता, चाहे गलती किसी की भी हो, अक्सर पति के लिए गले की हड्डी बन जाता है।

सबसे ज्यादा सवाल तब उठते हैं, जब पत्नी खुद अच्छी-खासी कमाई कर रही होती है, फिर भी पति को भत्ता देने का फरमान जारी हो जाता है। जहां एक ओर बेरोजगार, पीड़ित या बच्चों की परवरिश में जुटी महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा देना जरूरी है, वहीं दूसरी ओर कानूनों के कथित दुरुपयोग को लेकर पुरुष संगठनों का गुस्सा भी अब सड़कों पर दिखने लगा है। सवाल यही है…क्या कानून बराबरी की तराजू पर तौला जा रहा है, या फिर इंसाफ की परिभाषा कहीं एकतरफा हो गई है?

पति का धांसू प्लान

खैर, जो भी हो, लेकिन यहां एक मामले में एक शातिर पति ने, जैसे ही पत्नी ने तलाक की अर्जी दी, एक जबरदस्त प्लान बनाया। वह इसमें कामयाब भी हुआ और पत्नी को एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। इससे गुस्साई पत्नी ने तलाक के बाद कोर्ट परिसर में ही पति की जमकर धुनाई कर दी। लेकिन, पति अपने प्लान के कामयाब होने की खुशी में सब कुछ सहते हुए मुस्कुराता रहा। यह सब इस वीडियो में देखा जा सकता है।

पिटाई के बाद भी पति बेहद खुश

इस वायरल वीडियो में, भीड़ के सामने एक महिला एक पुरुष पर बार-बार हमला करती दिख रही है। उसने थप्पड़ मारे, घूंसे मारे और बाल पकड़कर खींचा। लेकिन यह पूर्व पति अपने प्लान के कामयाब होने की खुशी में सब कुछ सहता रहा और मुस्कुराकर पत्नी को और भी गुस्सा दिलाता रहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amish Aggarwala (@amish.adv)

पति का प्लान क्या था?

आखिर उस पति का प्लान क्या था? जैसे ही पत्नी ने तलाक की अर्जी दी, उसे पता चल गया कि गुजारा भत्ता देना पड़ेगा। उसने सोचा कि अगर मेरे पास संपत्ति और पैसा होगा, तभी तो उसे देना पड़ेगा? अगर वो ही न हो तो? यह सोचकर उसने अपनी सारी संपत्ति और पैसा अपनी माँ के नाम कर दिया। कोर्ट में उसने कहा कि मेरे पास पत्नी को देने के लिए कुछ भी नहीं है। इस पर विचार करते हुए, कोर्ट ने तलाक दे दिया और पत्नी को खाली हाथ भेज दिया। इसी वजह से वह इतनी गुस्से में थी। अमीश नाम के एक व्यक्ति ने यह वीडियो शेयर किया है, देखिए..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here