Madan Rathore BJP: बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ को फोन पर धमकी, ‘बहुत उछल-कूद कर रहे हो, गोली मार दूंगा’

0
Madan Rathore BJP

Madan Rathore BJP: राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें एक अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आया, जिसमें मदन राठौड़ (Madan Rathore BJP) को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरा कॉल आने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को धमकी भरा कॉल

मदन राठौड़ राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं, फिलहाल मदन राठौड़ संसद के शीतकालीन सत्र की वजह से दिल्ली में हैं। इस बीच उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। मदन राठौड़ का कहना है कि उन्हें एक अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आया था, कॉलर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मदन राठौड़ ने तुरंत दिल्ली की पार्लियामेंट थाना पुलिस को शिकायत दी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं राठौड़

मदन राठौड़ राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं। इससे पहले मदन राठौड़ दो बार पाली की सुमेरपुर विधानसभा सीट से विधायक भी निर्वाचित हो चुके हैं। मदन राठौड़ प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता होने के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। मदन राठौड़ को धमकी भरा कॉल आने के मामले में फिलहाल दिल्ली पुलिस की ओर से जांच की जा रही है, पुलिस की टीम तकनीकी मदद से आरोपी का पता लगाने में जुट गई हैं।

CM तक को मिल चुकी धमकियां

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों में अनजान नंबर से कॉल कर धमकी देने के कई मामले सामने आ चुके हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तक को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, दूसरी तरफ कुछ बदमाश ई-मेल कर राजस्थान में स्कूल- एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देकर दहशत फैला चुके हैं। इनमें से कुछेक मामलों को छोड़ दें तो ज्यादातर मामलों में पुलिस आरोपियों की तलाश में ही जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here