पाकिस्तान को मोदी की दो टूक….पानी रोका जाएगा, धमकी नहीं चलेगी, POK हमारा है

12
PM Modi

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को तीन अहम मुद्दों—पानी, परमाणु धमकी और POK—को लेकर सख्त संदेश दिया। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि (PM Modi)अब भारत के हक का पानी पाकिस्तान को नहीं दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा, “पानी और खून साथ नहीं बह सकते।” यह बयान पाकिस्तान को भारत के खून से खेलने की कीमत चुकाने की चेतावनी भी है।

‘परमाणु बम की धमकी नहीं चलेगी’

पाकिस्तान द्वारा बार-बार परमाणु बम की धमकी दिए जाने पर पीएम मोदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अब भारत ऐसी गीदड़भभकी को बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके पीछे छिपे आतंकी ठिकानों को अब भारत निर्णायक तरीके से निशाना बनाएगा। उन्होंने बताया कि 10 मई को केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि अब भारत पर किसी भी प्रकार का हमला ‘एक्ट ऑफ वॉर’ माना जाएगा।

पाकिस्तान से अब सिर्फ POK पर ही बात होगी

प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को यह भी स्पष्ट कर दिया कि अब अगर कोई बातचीत होगी तो वह सिर्फ POK—पाक अधिकृत कश्मीर—के मुद्दे पर ही होगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर बातचीत का सपना पाकिस्तान को छोड़ देना चाहिए, क्योंकि यह अब उनके सिलेबस से बाहर हो चुका है। बीकानेर में पीएम मोदी का यह बयान सीजफायर के बाद पाकिस्तान को दूसरी बड़ी चेतावनी है। पानी, परमाणु धमकी और POK पर दिए गए इस सख्त संदेश से पाकिस्तान में हलचल मचना तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here