बाड़मेर में पंचायत भवन उद्घाटन के साथ फटकार, मंत्री बोले- सफाई नहीं हुई तो अधिकारी होंगे बर्खास्त

Madan Dilawar

Madan Dilawar: राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर शनिवार (5 मार्च) को बाड़मेर जिले के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले उंडखा ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई।(Madan Dilawar) दिलावर ने कहा कि केंद्र सरकार हर महीने सफाई के लिए फंड देती है, लेकिन इसका दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बाड़मेर गादान पंचायत भवन का उद्घाटन, दिए सख्त निर्देश

मंत्री ने ग्राम पंचायत बाड़मेर गादान के नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन भी किया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि कई पंचायतों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने सरपंच, प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी (VDO), BDO और CO को चेताया कि पिछले पांच वर्षों में फंड के दुरुपयोग की जांच होगी और दोषियों से वसूली की जाएगी। “साफ-सफाई से जनता स्वस्थ रहती है, इसलिए इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। मदन दिलावर, शिक्षा व पंचायती राज मंत्री

लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई तय

मंत्री ने साफ कहा कि यदि फंड का दुरुपयोग जारी रहा, तो जनप्रतिनिधि और अधिकारी दोनों निलंबन या बर्खास्तगी का सामना कर सकते हैं। सफाई व्यवस्था को लेकर सरकार की सख्ती अब ज़मीनी स्तर पर दिखाई दे रही है। शिक्षा व्यवस्था पर भी बोले दिलावर…स्कूल में धार्मिक गतिविधियों पर रोक ड्रेस कोड अनिवार्य, पेपर लीक रोकने के लिए प्रक्रिया में बदलाव शिक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए दिलावर ने कहा कि जो छात्र नियत ड्रेस कोड में स्कूल नहीं आएंगे, उन्हें दाखिला नहीं दिया जाएगा। साथ ही, परीक्षा में पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार नई प्रक्रिया लागू करेगी।

धार्मिक गतिविधियों पर सख्ती, स्कूल समय में इजाजत नहीं

मंत्री ने यह भी कहा कि स्कूल समय में किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधियों ..चाहे वह नमाज हो या पूजा…पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि “धार्मिक कार्य निजी हैं और उन्हें घर पर ही किया जाना चाहिए, स्कूलों में नहीं। ‘मुगलों की गुलामी करने वालों की संतानों’ पर भी बोले दिलावर राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी पर दी तीखी प्रतिक्रिया पत्रकारों से बातचीत के दौरान राणा सांगा पर की गई बयानबाज़ी को लेकर दिलावर ने कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “ऐसे बयान उन लोगों के वंशज दे रहे हैं, जिन्होंने कभी मुगलों की गुलामी की थी। आज की सरकार देशभक्ति और विकास की राह पर आगे बढ़ रही है।”

मोदी सरकार की प्रशंसा, बदलाव का भरोसा

दिलावर ने मोदी सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही शिक्षा और पंचायत व्यवस्था में बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है और निचले स्तर तक पारदर्शिता और जवाबदेही लाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here