SL vs NZ: बीच में रोका गया श्रीलंका-न्यूजीलैंड टेस्ट, खिलाड़ियों को दे दी गई छुट्टी? जानें क्यों लिया गया ये फैसला

0
SL vs NZ Test

SL vs NZ Rest Day 1st Test: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 18 सितंबर को शुरू हुआ था. उस हिसाब से 21 सितंबर के दिन चौथे दिन का खेल खेला जाना चाहिए था, लेकिन इसे रेस्ट डे घोषित किए जाने का मामला खूब चर्चा में है. ना तो कोई मौसम खराब था, ना मैदान गीला था, दरअसल ऐसी कोई बाधा सामने नहीं आई थी जिससे पूरे एक दिन का खेल ना खेला जा सके. तो भला चौथे दिन को आखिर रेस्ट डे क्यों घोषित किया गया है?

इस विषय पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि चौथे दिन को रेस्ट डे घोषित किया जा रहा है. स्टेटमेंट में इसकी वजह का जिक्र भी किया गया, जिसमें बताया गया कि 21 सितंबर को श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव होंगे और मेजबान टीम के खिलाड़ी मताधिकार का प्रयोग करके अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में वोट डालने पहुंचेंगे. इसी कारण जहां 22 सितंबर मैच का आखिरी दिन होने वाला था, अब आखिरी दिन 23 सितंबर को माना जाएगा.

यह भी बताते चलें कि श्रीलंकाई लोग 2022 में अर्थव्यवस्था के चरमरा जाने के बाद पहली बार वोटिंग कर रहे होंगे. जहां तक रेस्ट डे की बात है, 20वीं सदी में आमतौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन समय बीतने के साथ इस नियम का ज्यादा प्रयोग देखने को नहीं मिलता. आखिरी बार जब किसी टेस्ट मैच में रेस्ट डे लागू किया गया था, वो साल 2008 में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच के समय हुआ था.

मैच का हाल

इस मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 305 रन बनाए थे. इस पारी में कामिंदु मेंडिस 114 रन की शतकीय पारी खेल एक बार फिर चर्चा में आए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पारी 340 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी. केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने फिफ्टी लगाई. दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए हैं और उसकी बढ़त कुल 202 रन की हो गई है. फिलहाल एंजेलो मैथ्यूज (34 रन) और कप्तान धनंजय डी सिल्वा भी 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here