लंबे बाल नहीं, हिम्मत है असली खूबसूरती….शांति प्रिया का ट्रांसफॉर्मेशन बना चर्चा का विषय!

Shanti Priya

Shanti Priya: 1991 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सौगंध’ से पहचान बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शांति प्रिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं…इस बार अपने ग्लैमरस अंदाज़ से नहीं, बल्कि एक बेहद बोल्ड और इमोशनल स्टेप को लेकर। हाल ही में उन्होंने सिर (Shanti Priya) मुंडवाकर दिवंगत पति सिद्धार्थ रे का ब्राउन ब्लेज़र पहनकर इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

“सीमाओं से आजादी चाहिए थी” 


तस्वीरों के साथ शांति प्रिया ने कैप्शन में लिखा: “मैंने हाल ही में सिर मुंडवाया है। महिला के रूप में हम अक्सर खुद को सीमाओं में बांध लेते हैं। इस बदलाव के साथ मैंने खुद को इन बंधनों से मुक्त किया है। मैं दुनिया द्वारा तय किए गए सौंदर्य के मानकों को तोड़ना चाहती हूं और ऐसा मैं साहस और आत्मविश्वास के साथ कर रही हूं।” अपने दिवंगत पति की ब्लेज़र को पहनने के बारे में शांति प्रिया ने लिखा:“आज मैं अपने पति की याद को अपने साथ रख रही हूं। उनके ब्लेज़र में अब भी उनकी गर्मजोशी महसूस होती है। यह लुक सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि मेरी भावना और ताकत की पहचान है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shanthi Priya (@shanthipriya333)

नेटिज़न्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

उनके इस लुक पर सोशल मीडिया यूज़र्स की भावनाएं मिली-जुली रहीं। कुछ ने लिखा, “मोर पावर टू यू,” तो किसी ने कहा, “जो मन करे वही करो, ज़िंदगी एक ही बार मिलती है।” वहीं कुछ लोगों ने पारंपरिक सौंदर्य मानकों को लेकर सवाल भी उठाए, जैसे, “दक्षिण भारतीयों की खूबसूरती उनके लंबे बालों में होती है, आपने ऐसा क्यों किया?”

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के साथ बातचीत में शांति प्रिया ने बताया कि गंजे लुक को लेकर उन्हें इंडस्ट्री की प्रतिक्रिया का डर था। उन्होंने कहा, “यह इंडस्ट्री महिलाओं से लंबे बाल और बेदाग चेहरा चाहती है। मुझे लगा कि शायद इसका असर मेरे काम पर पड़ेगा, लेकिन मैंने खुद पर विश्वास किया और अपने फैसले खुद लिए।”

शांति प्रिया का यह कदम ना सिर्फ व्यक्तिगत साहस का प्रतीक है, बल्कि उन तमाम महिलाओं के लिए एक प्रेरणा भी है जो सामाजिक दबावों से बाहर निकलकर अपनी पहचान बनाना चाहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here