राजस्थान में फर्जी IRS अधिकारी गिरफ्तार! 25 लड़कियों को बनाया शिकार, मोबाइल से मिलीं आपत्तिजनक तस्वीरें

0

FakeIRSOfficer: बिहार में फर्जी आईपीएस अधिकारी के मामले की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि राजस्थान में एक और सनसनीखेज फर्जीवाड़ा सामने आया है। (FakeIRSOfficer)इस बार एक शातिर ठग ने खुद को IRS अधिकारी और नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) का जोनल डायरेक्टर बताकर कई सरकारी नौकरी करने वाली लड़कियों को अपने जाल में फंसा लिया। उसके खौफनाक तरीके से वह लड़कियों की अश्लील तस्वीरें लेकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। जैसे ही एक लड़की को शक हुआ और उसने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में शिकायत की, इस शातिर जालसाज का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने कुशल रणनीति अपनाते हुए उसे एक होटल में बुलाकर गिरफ्तार कर लिया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तारी के बाद भी वह खुद को 2020 बैच का IRS अधिकारी बताता रहा।

मास्टरमाइंड का खुलासा

मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला सर्वेश कुमावत खुद को कभी नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) का जोनल डायरेक्टर तो कभी इनकम टैक्स कमिश्नर बताकर लड़कियों और महिलाओं से चैट करता था। सरकारी नौकरी में काम करने वाली युवतियों को विशेष रूप से निशाना बनाता था। उसके फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उसकी “अधिकारियों” वाली पहचान का बखान भरा पड़ा था, जिसे देखकर लोग धोखा खा जाते थे।

फर्जी दस्तावेजों से भरोसा जीतने की कोशिश

आरोपी सर्वेश कुमावत ने जयपुर में तीन लड़कियों को अपने झूठे दावे से फंसा रखा था। जब उनमें से एक लड़की को संदेह हुआ, तो उसने जयपुर स्थित नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो के दफ्तर जाकर उसकी सच्चाई का पता लगाने की कोशिश की। वहां अधिकारियों के कहने पर लड़की ने सर्वेश से सबूत मांगे। जवाब में, सर्वेश ने मंत्रालय के फर्जी लेटर हेड पर भारत सरकार का नकली हस्ताक्षर और नारकोटिक्स ब्यूरो की मुहर लगे दस्तावेज भेज दिए। इसके बाद नारकोटिक्स विभाग ने विद्याधर नगर थाने में मामला दर्ज कराया, और पुलिस ने एक योजना बनाकर उसे अजमेर रोड स्थित होटल में बुलाकर गिरफ्तार कर लिया।

ब्लैकमेलिंग से लाखों की वसूली

सर्वेश कुमावत ने 25 से अधिक लड़कियों को अपने झूठे दावों के जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूले हैं। पुलिस की जांच में उसके मोबाइल से कई आपत्तिजनक चैट और तस्वीरें बरामद हुई हैं। पुलिस अब उसके बैंक खातों की जांच कर रही है ताकि उसके ब्लैकमेलिंग नेटवर्क का पूरा पता चल सके। विद्याधर नगर थाने के SHO राकेश ख्यालिया के अनुसार, नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो के सब-इंस्पेक्टर की शिकायत पर सर्वेश को ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया है, और मामले में आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here