Rajasthan: अनीता चौधरी हत्याकांड! मुंबई से हुई गिरफ्तारी के बाद जोधपुर में पुलिस करेगी आरोपी से पूछताछ, खुल सकते हैं कई राज

0
Anita Choudhary Murder Case

Anita Choudhary Murder Case:  राजस्थान के जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। (Anita Choudhary Murder Case)गुलामुद्दीन पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अनीता की हत्या की और उसके शव को कई टुकड़ों में विभाजित कर ठिकाने लगाने की कोशिश की। पुलिस शुक्रवार देर रात उसे जोधपुर लेकर आई है, जहां उससे पूछताछ में इस निर्मम हत्या के कई रहस्यों का खुलासा हो सकता है।

9 दिन बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम

हत्या के नौ दिन बाद भी अनीता चौधरी के शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है। छह टुकड़ों में विभाजित शव एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। अनीता के परिजनों ने पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाया था, लेकिन अब पुलिस ने परिजनों पर जांच में असहयोग का आरोप लगाया है।

लूट या कुछ और है हत्या का मकसद?

पुलिस के अनुसार, गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, और मामले को लूट के इरादे से हुई हत्या बताया गया है। हालांकि, अनीता के परिजनों का दावा है कि हत्या का मकसद लूट नहीं था, बल्कि इसके पीछे कोई और वजह हो सकती है।

परिजनों का व्यवहार शक के घेरे में

इस मामले में अनीता के पति और उसकी सहेली सुनीता उर्फ सुमन सेन के बीच की बातचीत का एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें तैयब अंसारी पर अनीता की हत्या का शक जताया गया है। इसके साथ ही, कुछ फोटो और वीडियो के आधार पर भी मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने सभी संभावित एंगलों, जैसे लूट, बदला और ब्लैकमेल, से इस केस की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस की उपस्थिति के दौरान परिजनों का धरना स्थल से गायब हो जाना और फिर लौट आना इस मामले को और भी पेचीदा बना रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here