जयपुर के पांच बत्ती पर बवाल: दो गुटों में झगड़ा, चाकूबाजी और वाहनों में तोड़फोड़

0
panch-batt

Panch Batti fight Jaipur:  एमआई रोड स्थित Panch Batti के पास रविवार रात को लेन-देन के विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक को चाकू मार दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं और एक कार को आग लगा दी गई। पुलिस पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए।

चाकूबाजी और दहशत का माहौल

नीमकाथाना निवासी राकेश सिंह (34) को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। राकेश ने बताया कि फरमान नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के जरिए उसे बुलाया था। जब वे एमआई रोड पहुंचे, तो पहले से वहां मौजूद लड़कों ने फरमान पर हमला कर दिया। राकेश ने फरमान को बचाने की कोशिश की, लेकिन तभी एक लड़के ने उसकी पीठ में चाकू घोंप दिया।

बाइक और कार में भी तोड़फोड़

दूसरे पक्ष की ओर से शास्त्री नगर निवासी हमीद खान ने पुलिस को बताया कि पेट्रोल पंप से रवाना होते वक्त उसकी बाइक को एक कार ने टक्कर मारी। इसके बाद गाड़ी से पांच-सात लड़के बाहर निकले और उस पर हमला कर दिया। हमले में घायल होने के बाद उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पुलिस की कार्रवाई

विधायकपुरी और जालूपुरा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली हैं। वहीं, दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जलती हुई कार की आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here