राजस्थान विधानसभा में हंगामा! इंदिरा गांधी पर टिप्पणी से मचा बवाल, सचिन पायलट ने सरकार को घेरा

Sachin Pilot:राजस्थान विधानसभा में लगातार चार दिनों से गतिरोध जारी है। बीजेपी के मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने पर कांग्रेस लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही है।(Sachin Pilot) इस विवाद के चलते सदन ठप पड़ा हुआ है। कांग्रेस के 6 विधायकों को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब सदन से बाहर भी भारी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

सचिन पायलट ने सरकार पर साधा निशाना

सोमवार (24 फरवरी) को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट भी सदन में पहुंचे और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने गतिरोध पर खेद प्रकट किया, लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह सदन को चलने नहीं देना चाहती ताकि विपक्षी दलों को सवाल पूछने का मौका न मिले।

बाबा साहेब और इंदिरा गांधी का अपमान

सचिन पायलट ने कहा कि संसद में बाबा साहेब का अपमान किया जाता है और अब राजस्थान विधानसभा में शहीद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ टिप्पणी की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस पर स्पष्टीकरण देने की मांग की और कहा कि सरकार जानबूझकर ऐसे बयान देकर गतिरोध पैदा कर रही है।

प्रश्नकाल में जानबूझकर दिया गया बयान

पायलट ने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान इंदिरा गांधी का कोई संदर्भ नहीं था, फिर भी मंत्री ने जानबूझकर उनके खिलाफ टिप्पणी की। उन्होंने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अग्रवाल पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें मंत्री को बुलाकर फटकार लगानी चाहिए थी, लेकिन इसके बजाय वे उसकी पीठ थपथपा रहे हैं। पायलट ने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा है कि सदन ठप रहे और वह विपक्ष के सवालों से बच सके।

मंत्री को माफी मांगनी होगी

सचिन पायलट ने कहा कि अगर सरकार वास्तव में सदन चलाना चाहती है, तो मंत्री को सिर्फ इतना कह देना चाहिए कि इंदिरा गांधी के खिलाफ उनकी कोई दुर्भावना नहीं थी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करना चाहती तो कांग्रेस भी पीछे हटने वाली नहीं है। उन्होंने 6 विधायकों के निलंबन का विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस एकजुट है और सरकार से डटकर मुकाबला करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here