सांसों की सरगम है मां” में 21 प्रेरणादायक महिलाओं को किया गया सम्मानित

10

 

जयपुर। मातृ दिवस के अवसर पर शिल्पी फाउंडेशन द्वारा एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम “सांसों की सरगम है मां” का भव्य आयोजन रविवार, 11 मई को द ग्रैंड सफारी, गोपालपुरा में किया गया। इस कार्यक्रम में बेटियों ने मंच से अपनी मां से जुड़े अनकहे किस्से, जज्बात और जीवन के अनुभव साझा कर भावनात्मक माहौल बना दिया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 21 प्रेरणादायक महिलाओं को विशेष सम्मान से नवाजा गया। ये महिलाएं पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ रही हैं।

मुख्य अतिथि रहीं सांसद मंजू शर्मा

कार्यक्रम की शोभा मुख्य अतिथि जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने बढ़ाई। उन्होंने कहा, “मां सिर्फ एक रिश्ता नहीं, बल्कि एक गहरी भावना है, जो हर परिस्थिति में अपने बच्चों के साथ खड़ी रहती है। ऐसे आयोजन समाज को संवेदनशीलता और पारिवारिक मूल्यों की याद दिलाते हैं।”  कार्यक्रम में रैंप वॉक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। बेटियों द्वारा अपनी मां के लिए समर्पित प्रस्तुतियों में स्नेह, त्याग और प्रेरणा की झलक साफ दिखाई दी। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को एक भावनात्मक ऊंचाई दी।

नारी शक्ति को समर्पित

कार्यक्रम में भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल, समाजसेवी पवन गोयल, विधायक गोपाल शर्मा, समाजसेवी सीताराम मीणा (गोकुलपुरा) तथा भाजपा यूथ आइकॉन राजस्थान राजीव शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यकम में डॉ राकेश केदावत, डॉ मंजीत ग्रोवर,
डॉ तनुज मंगलानी, लता खंडेलवाल का सम्मान अतिथि के रूप में सम्मान किया गया

शिल्पी फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन मातृत्व और नारी शक्ति को समर्पित है। वहीं, संरक्षक सुनीता अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं के लिए एक विशेष टॉक शो भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी मां के साथ जुड़े अनुभव और जीवन यात्रा को साझा किया। आज के कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन एंकर कमलेश सोनी एवं य प्रीति कुलश्रेष्ठ ने कियाl
फॉर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल से डॉक्टर सुरेंद्र कौर योगाचार्य एवं नेचुरोपैथी डॉ सुरेंद्र कौर ने योग के द्वारा स्वस्थ रहने के उपाय बताएंl

सम्मानित  हुई ये महिलाएं

कार्यक्रम में सम्मानित महिलाओं में प्रभा शर्मा, शोभा गोयल, एडवोकेट ज्योति सिंह, खुशी लाखानी, स्वीटी कटारिया, जयश्री शर्मा, रेणु शब्दमुखर, दीपा सैनी, राखी सोनी, परिनिता शर्मा, दिव्या अरिडे अग्रवाल, तरावती सैनी नीरज, मीनाक्षी वशिष्ठ, किरण दवे, नैना शर्मा, राखी सिंह, रुचि टिक्कीवाल, प्रो. रीता प्रताप गोयल, आदिति ब्रह्मभट्ट, लक्ष्मी अग्रवाल, मीना श्रीवास्तव, द्रोपदी मीणा, डॉ. नेहा पारीक, माधुरी कुमार, कमलेश सोनी, अर्चना टाक, सुमन बायडवाल, भावना बंसल, अनीता अग्रवाल और डॉ. आरती माहेश्वरी शामिल थीं। इन सभी महिलाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा, कला, संस्कृति और कानून जैसे विविध क्षेत्रों में अपनी मेहनत और समर्पण से समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here