फोन पर हाई-प्रोफाइल बनने की कोशिश! नशे में धुत्त युवक गिरफ्तार, सच्चाई आई सामने!

jhunjhunu news

jhunjhunu news: झुंझुनूं के चिड़ावा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शराबी युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने खुद को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भतीजा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का बेटा बताकर पुलिस इंस्पेक्टर (CI) को सस्पेंड कराने की धमकी दी।(jhunjhunu news) पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और तीन मोबाइल जब्त किए हैं।

इस तरह हुआ पूरा घटनाक्रम

चिड़ावा के थाना अधिकारी (CI) आशाराम गुर्जर को गुरुवार रात करीब 7:45 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से कॉल आया। कॉलर ने बताया कि डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का बेटा आशु सिंह कॉल कर रहा है, लेकिन आप फोन नहीं उठा रहे हैं। CI ने इस तरह की किसी भी कॉल से इनकार किया। कुछ देर बाद आरोपी युवक ने खुद CI को फोन किया, लेकिन बिना कुछ कहे फोन काट दिया।

पुलिस कंट्रोल रूम में करता रहा कॉल, दी धमकियां

इसके बाद जब CI ने दोबारा कॉल किया तो आरोपी ने फोन रिसीव नहीं किया। कुछ समय बाद कंट्रोल रूम से फिर कॉल आया कि डिप्टी सीएम का बेटा नाराज है क्योंकि उसका फोन नहीं उठाया जा रहा। इसके बाद आरोपी ने खुद फोन कर CI को धमकाते हुए कहा, “आपने शराब पी रखी है, अभी आपका मेडिकल करवाता हूं और फिर सस्पेंड करवाऊंगा।” युवक बार-बार खुद को कभी मुख्यमंत्री का भतीजा, तो कभी बेटा बताता रहा।

चिड़ावा के पुरानी बस्ती इलाके से पकड़ा गया आरोपी

CI आशाराम गुर्जर ने जब कॉल डिटेल्स निकालीं तो पता चला कि कॉल झुंझुनूं जिले के चिड़ावा के पुरानी बस्ती इलाके से की जा रही थी। पुलिस टीम रात 10 बजे वहां पहुंची और आरोपी विशाल सारस्वत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नशे में था और पुलिस को देखकर गुस्से में आ गया। उसने खुद को डिप्टी सीएम के बेटे का दोस्त बताकर पुलिस से घर आने की वजह पूछी।

मोबाइल जब्त, मेडिकल टेस्ट के बाद गिरफ्तारी

पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन जब्त किए, जिनसे झुंझुनूं पुलिस कंट्रोल रूम, SP झुंझुनूं और CI आशाराम गुर्जर को कॉल किए गए थे। आरोपी का मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई है और आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here