Lions Club Sikar Diamond: लायंस क्लब सीकर डायमंड ने भीषण ठंड के दौरान जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में गरीब और(Lions Club Sikar Diamond) जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरित किए गए, जिससे सर्दी के मौसम में उन्हें राहत मिल सके।
सेवा का उद्देश्य—जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना
क्लब अध्यक्ष लायन सज्जन अग्रवाल ने बताया, “इस सेवा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ठंड से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाना है। यह हमारा सामाजिक दायित्व है, जिसे हम पूरे समर्पण के साथ निभा रहे हैं।”
क्लब सचिव लायन पल्लवी जैन ने भी विचार साझा करते हुए कहा, “सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना एक सराहनीय कार्य है। लायंस क्लब हमेशा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाता रहेगा।”
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य
इस अवसर पर ज़ोन चेयरपर्सन लायन डॉ. प्रीति जैन, कोषाध्यक्ष लायन सरोज अग्रवाल, लायन डॉ. प्रदीप जैन, लायन अशोक जयपुरिया, लायन समता जयपुरिया, लियो जितेंद्र खेतान, लियो दीपांशु मित्तल, लियो नीरज अग्रवाल सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
कंबल पाकर खिल उठे चेहरे
कंबल प्राप्त कर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने क्लब के इस सेवा कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने भी क्लब की इस पहल की सराहना की।