Crime News: जयपुर के संजय सर्किल थाना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। (Crime News)ये आरोपी गैंग के लिए अवैध हथियारों की डिलीवरी करते थे। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, एक मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए।
व्यापारियों को धमकाने में शामिल
गिरफ्तार बदमाश जयपुर के ब्रह्मपुरी में दो व्यापारियों की जानकारी गैंग तक पहुंचाने और उन्हें धमकी दिलाने में शामिल थे। इन धमकी भरे कॉल्स के जरिए रोहित गोदारा ने व्यापारियों से रंगदारी मांगी थी।
जेल और सोशल मीडिया से संपर्क
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि चारों आरोपी गैंग के लिए लंबे समय से काम कर रहे थे। इनका संपर्क पंजाब की भटिंडा जेल में बंद लॉरेंस गैंग के सदस्यों से था। गैंग से जुड़े लोग उन्हें हथियार कहां से लाने और कहां सप्लाई करने की जानकारी देते थे।
सोशल मीडिया से भोले-भाले युवकों को बनाते निशाना
गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल सोशल मीडिया के जरिए भोले-भाले युवकों को जोड़कर उनका ब्रेनवॉश करते हैं। गैंग व्यापारियों की जानकारी जुटाकर उनके मोबाइल नंबर लेते हैं और विदेश से धमकी भरे कॉल्स करते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम योगेश सैनी, मोहम्मद अकील मंसूरी, हरेंद्र विश्नोई और दीपक सैनी बताए हैं। पुलिस इनके खिलाफ आगे की जांच कर रही है और गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।