Jhunjhunu Crime: गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के बड़ की ढाणी में बदमाशों के आतंक का एक और मामला सामने आया है। तीन दिन में दूसरी बार रात के समय घर में घुसकर फायरिंग की गई। रात करीब ढाई बजे, दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने राम सिंह के घर पर 25 राउंड फायरिंग की। (Jhunjhunu Crime)गोलियों से दीवारों और दरवाजों पर गहरे निशान बन गए, जिससे परिवार के लोग डरे हुए हैं और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह
राम सिंह के अनुसार, यह हमला उनके पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले एक युवक से पुरानी रंजिश के कारण हुआ। रात को हेमंत मान और उसके साथियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमले के दौरान परिवार के सदस्य जान बचाने के लिए छिप गए। घटना की सूचना मिलने के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 25 खाली कारतूस बरामद किए। जाते-जाते बदमाशों ने धमकी भी दी, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई।
सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी, दी धमकी
फायरिंग के बाद बदमाशों ने “शूटर लकी खेतड़ी” नामक सोशल मीडिया अकाउंट से जिम्मेदारी लेते हुए और धमकी भरे संदेश पोस्ट किए। पोस्ट में लिखा गया, “ब्लेकिया गैंग खेतड़ी रोहित महला गुढा के घर जो गोलियां चली हैं, वह मैंने चलवाई हैं। यह तो ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है। जिस दिन आमना-सामना होगा, उस दिन सबको पता चल जाएगा हम कौन हैं।” इस पोस्ट से इलाके में खौफ और बढ़ गया है।
तीन दिन पहले भी हुई थी फायरिंग
तीन दिन पहले हेमंत मान और उसके साथियों ने हांसलसर गांव में रामजीलाल के घर पर भी फायरिंग की थी। इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है।
पुलिस ने गठित की विशेष टीम
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। लगातार हो रही इन घटनाओं से पुलिस पर अपराधियों को जल्द पकड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है।