Operation Bhaukaal:बाड़मेर जिले की स्पेशल टीम और थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के शास्त्री नगर में एक(Operation Bhaukaal) मकान पर दबिश देकर दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कमरे से करीब 987 ग्राम एमडी ड्रग और 189 ग्राम अफीम का दूध जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपये है।
आईजी जोधपुर रेंज के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन भौकाल’ के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डीएसटी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के साथ शास्त्री नगर स्थित हेमराज सोनी के मकान पर छापा मारा। किरायेदार मनोहर लाल विश्नोई (19) और भरत सिंह राजपूत (27) के कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया।
जब्ती और बरामदगी
तलाशी के दौरान पुलिस ने कमरे से छोटी-छोटी प्लास्टिक थैलियां, इलेक्ट्रिक कांटा, 11 नंबर प्लेट, दो वाहनों की आरसी, तीन बंद मोबाइल और नकद 7,100 रुपये भी जब्त किए। पुलिस का कहना है कि आरोपी अवैध मादक पदार्थों को छोटी-छोटी मात्रा में सप्लाई करते थे।
मुख्य सप्लायर और मकान मालिक पर जांच
पुलिस के अनुसार, आरोपी अशोक विश्नोई और पीरा राम विश्नोई के साथ मिलकर यह कार्य करते थे। मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले मुख्य तस्कर दिनेश विश्नोई और भौमाराम विश्नोई बताए जा रहे हैं। मकान मालिक हेमराज सोनी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में डीएसटी के कांस्टेबल हनुमाना राम की विशेष भूमिका रही। उनकी विशेष पदोन्नति का प्रस्ताव भेजा जाएगा। अभियान में डीएसटी प्रभारी हनुमाना राम और कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक लिच्छाराम सहित पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस मादक पदार्थों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।