HMPV Virus: “बारां में HMPV वायरस का पहला मामला! 6 माह की बच्ची संक्रमित, गांव में गंदगी की भरमार

0
HMPV Virus In Baran

HMPV Virus In Baran: बारां जिले के छीपाबड़ौद में 6 माह की बच्ची के HMPV वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गुरुवार को कोटा मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।

सारथल पीएचसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भावपूरा के गांव (HMPV Virus In Baran)बाडलड़ा में रहने वाली 6 माह की बच्ची कोटा जेके लोन अस्पताल में भर्ती थी। रिपोर्ट में बच्ची के HMPV वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कदम उठाए।

चिकित्सा टीम ने गांव का किया दौरा

सारथल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने गांव पहुंचकर बच्ची के परिजनों से मुलाकात की और गांव के अन्य लोगों की भी स्वास्थ्य जांच की। चिकित्सा प्रभारी डॉ. नंद किशोर वर्मा ने बताया कि बच्ची को 13 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया था। स्वस्थ होने पर परिवार चार दिन पहले गांव लौटा है।

परिवार ने बताई समस्या

बच्ची के पिता बबलू लोधा ने बताया कि उनकी बेटी दो माह की उम्र से ही सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित थी। कई डॉक्टरों से इलाज करवाने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। अंततः उसे कोटा जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां HMPV वायरस की पुष्टि हुई।

गांव में गंदगी और कीचड़ की समस्या

ग्राम पंचायत भावपूरा के बाडलड़ा गांव में गंदगी की स्थिति बेहद खराब है। गांव में नालियां नहीं होने के कारण सड़कों और रास्तों पर गंदा पानी जमा रहता है। चिकित्सा टीम को गांव में पहुंचने के लिए वाहन बाहर ही खड़ा करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सालभर इस ओर कोई ध्यान नहीं देती, जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है।

स्वास्थ्य विभाग की अपील

जिला स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों से स्वच्छता बनाए रखने और किसी भी असामान्य लक्षण पर तुरंत अस्पताल से संपर्क करने की अपील की है। फिलहाल गांव की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here