Crime News: 15 महीने पहले निम्बाहेड़ा कस्बे से विनोद कीर का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में फरार आरोपी सुरेन्द्र उर्फ शेरू कीर को कोतवाली (Crime News)निम्बाहेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुरेन्द्र उर्फ शेरू कीर को न्यायिक हिरासत से अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था, लेकिन 2 मार्च को अदालत में उपस्थित होने के बजाय वह फरार हो गया था।
ईनामी आरोपी पर दर्जन भर से अधिक केस
एसपी सुधीर जोशी के अनुसार, सुरेन्द्र उर्फ शेरू कीर पर चित्तौड़गढ़ और आसपास के जिलों में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। वह थाना सदर चित्तौड़गढ़ का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर लूट, हत्या, हथियार एक्ट, डराने-धमकाने सहित अन्य गंभीर आरोप हैं। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने करीब आठ महीनों तक राजस्थान और मध्यप्रदेश में 100 से अधिक संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी थी।
पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी, जिसमें एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा सुमेर मीणा की टीम ने सुरेन्द्र उर्फ शेरू कीर को हमीरगढ़ के देवनारायण होटल से गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी ने दाढ़ी बढ़ा रखी थी और सफेद रंग की टी-शर्ट और जीन्स पहने हुए था।
आरोपी की गिरफ्तारी में भीलवाड़ा जिले के थाना हमीरगढ़ के पुलिसकर्मियों का भी योगदान रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।