मदन राठौड़ का चौंकाने वाला बयान: भाटी को ‘छुट्टा सांड’ कहा, जानिए क्या है मामला!

0
Rajasthan Politics

Rajasthan Politics: शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी अक्सर स्थानीय प्रशासन और भजनलाल सरकार के खिलाफ मुखर रहते हैं। हाल ही में रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल के आयोजन को लेकर उनके समर्थकों का गुस्सा देखने को मिला। इस मुद्दे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने (Rajasthan Politics)प्रतिक्रिया देते हुए भाटी की तुलना छुट्टा सांड से कर दी, जिसके बाद यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।


बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ का विवादित बयान

मदन राठौड़ से जब भाटी के सरकार विरोधी रुख पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,
“वो करेगा ना, फ्री है, विरोध में है, छुट्टा सांड होता है ना तो अब क्या करें कुछ भी करें।”
उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।


रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल पर बवाल

12 जनवरी को बाड़मेर में आयोजित होने वाले ‘रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल’ की अनुमति रद्द होने पर भाटी समर्थकों का आक्रोश फूट पड़ा। पहले इस आयोजन को मंजूरी दी गई थी, लेकिन बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इसे रद्द कर दिया। इससे नाराज समर्थकों ने प्रशासन और भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं।


भाजपा के दबाव में परमिशन रद्द करने का आरोप

रविंद्र भाटी के समर्थकों ने आरोप लगाया कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा के दबाव में प्रशासन ने फेस्टिवल की अनुमति रद्द की। उन्होंने इसे राजनीतिक द्वेष भावना से जोड़ते हुए कहा कि यह निर्णय भाटी के खिलाफ साजिश के तहत लिया गया है। समर्थकों का कहना है कि यह फैसला विधानसभा चुनाव में भाटी से हारने वाले भाजपा प्रत्याशी के प्रभाव में लिया गया।


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला

मदन राठौड़ के विवादित बयान और फेस्टिवल पर बवाल ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। भाटी समर्थकों ने भाजपा और प्रशासन की आलोचना करते हुए इसे जनता की आवाज दबाने का प्रयास बताया। इस पूरे प्रकरण से राजस्थान की राजनीति में एक नई बहस छिड़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here