Rajasthan: हनुमान बेनीवाल का तीखा वार: भाजपा प्रभारी राधामोहन अग्रवाल को क्यों कहा ‘जूते खाएगा’?

0
Hanuman Beniwal Rajasthan

उप चुनाव के बाद भी सियासी शब्द बाण

राजस्थान में विधानसभा उप चुनावों के नतीजों के बाद से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। जिसमें नेता शब्दों की मर्यादा को ताक पर रखकर बयान दे रहे हैं। अब शब्द बाणों की इस श्रृंखला में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी शब्द बाण चला दिया है। एक मीडिया इंटरव्यू में RLP सांसद हनुमान बेनीवाल से उप चुनाव परिणामों में खींवसर में RLP की हार और भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के बयान पर सवाल पूछा गया तो बेनीवाल शब्दों की मर्यादा भूल गए।

‘ज्यादा चूं चपड़ की तो जूते खाएगा’

सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राधा मोहन अग्रवाल कौन हैं मैं नहीं जानता। मगर ज्यादा चूं चपड़ करेगा तो जूते खाएगा। RLP समर्थक उसे जूते मारेंगे। लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि है। चुनाव में हार -जीत दो पहलू हैं। 2008 से खींवसर विधानसभा की जनता का आशीर्वाद लगातार मुझे और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मिलता रहा है, हम मजबूती से चुनाव लड़े। यह चुनाव भाजपा सरकार तथा कांग्रेस पार्टी ने मिलकर हमारे खिलाफ लड़ा। उप चुनाव में आरएलपी ने 15 हजार वोट ज्यादा लिए, जनहित के मुद्दों के लिए RLP सदैव संघर्ष करती रहेगी।

‘हमने शेर बनाया जनता ने फिर चूहा बना दिया’

भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने भी पिछले दिनों राजस्थान विधानसभा उप चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत पर खुशी जताते हुए बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अभी कह रहा था कि एक चूहे को हम लोगों ने पालकर शेर बना दिया था और हमें एहसानमंद होना चाहिए खींवसर की जनता का कि उन्होंने उसे वापस चूहा बना दिया। यह एक ऐतिहासिक जीत है, क्योंकि जितना वोट खींवसर में कांग्रेस और RLP को मिला है। भाजपा उससे ज्यादा वोटों से जीती है।

खींवसर में भाजपा ने RLP को हराया

राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा उप चुनाव हुए थे। 13 नवंबर को वोटिंग के बाद 23 नवंबर को नतीजे आए। जिसमें पांच सीट भाजपा जीत गई, इनमें खींवसर सीट भी शामिल है। जहां से भाजपा के रेवंतराम डागा ने जीत दर्ज की है। रेवंत राम ने खींवसर में RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका को शिकस्त दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here