Rajasthan Crime News: राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस गैंग के बड़े नामों में शामिल आदित्य जैन उर्फ टोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को शुक्रवार (4 अप्रैल) सुबह 8 बजे दुबई से जयपुर लाया गया। पुलिस की इस कार्रवाई को गैंग के खिलाफ(Rajasthan Crime News) बड़ी सफलता माना जा रहा है। टोनी लंबे समय से राजस्थान पुलिस के निशाने पर था और कई गंभीर मामलों में वांटेड था।
धमकी भरे कॉल्स का था मास्टरमाइंड
आदित्य जैन विदेश में बैठकर लॉरेंस गैंग के लिए धमकी भरे कॉल्स की प्लानिंग करता था। वह गैंग के कंट्रोल रूम की तरह काम कर रहा था और कई मामलों में उसका नाम सामने आ चुका था। खासकर जबरन वसूली और गोलीबारी की घटनाओं में उसकी संलिप्तता पाई गई थी। पुलिस का कहना है कि टोनी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कई हाई-प्रोफाइल लोगों को धमकी देने और वसूली करने में शामिल था।
कुचामन सिटी से गैंगस्टर बनने तक का सफर
आदित्य जैन उर्फ टोनी राजस्थान के नागौर जिले के कुचामन सिटी का रहने वाला है। उसके पिता एक प्रतिष्ठित बिजनेसमैन हैं, लेकिन टोनी ने अपराध की दुनिया को चुना। शुरुआत में वह छोटे-मोटे अपराधों में शामिल था, लेकिन बाद में वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ गया। गैंग के लिए काम करते-करते उसने विदेश में बैठकर ऑपरेशन चलाने की रणनीति अपनाई और कई खतरनाक अपराधों में सक्रिय भूमिका निभाने लगा।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया – कई सालों से थी तलाश
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने कहा कि राजस्थान पुलिस की टीम पिछले कई वर्षों से टोनी की तलाश कर रही थी। राज्य में जब भी किसी बड़े व्यक्ति को धमकी भरा कॉल आता था, तो जांच में टोनी का नाम जरूर सामने आता था। यही वजह थी कि पुलिस लगातार उसके ठिकाने का पता लगाने में जुटी हुई थी।
डीआईजी योगेश यादव, एएसपी नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। इसी टीम ने इंटरपोल के जरिए आरोपी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया। इसके बाद एएसपी सिद्धांत शर्मा, सीआई मनीष शर्मा, सुनील जांगिड़ और रविंद्र प्रताप की टीम ने टोनी को यूएई में ट्रेस कर लिया।
इंटरपोल और सीबीआई की मदद से यूएई में गिरफ्तारी
टोनी की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई की भी मदद ली गई। सीबीआई के माध्यम से यूएई को इंटरपोल रेफरेंस भेजा गया। इस रेड कॉर्नर नोटिस और इंटरपोल रेफरेंस के आधार पर यूएई पुलिस ने आदित्य जैन को हिरासत में लिया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे भारत भेज दिया गया।
जयपुर एयरपोर्ट पर पुलिस ने की सख्त सुरक्षा व्यवस्था
शुक्रवार सुबह जब टोनी को जयपुर एयरपोर्ट लाया गया, तो सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस को आशंका थी कि गैंग के अन्य सदस्य उसे छुड़ाने या किसी तरह का हंगामा करने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम पूरी तरह सतर्क थी।
नागौर में होगी पूछताछ, कुचामन ले जाने पर संशय
टोनी को जयपुर एयरपोर्ट पर करीब डेढ़ घंटे तक रखा गया। इसके बाद सुबह 9:30 बजे उसे नागौर ले जाया गया। हालांकि, यह साफ नहीं है कि उसे उसके होम टाउन कुचामन ले जाया जाएगा या नहीं।
सूत्रों के मुताबिक, नागौर में टोनी से लॉरेंस गैंग के सक्रिय मेंबर्स और धमकी भरे कॉल्स को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह भी जानने की कोशिश करेगी कि उसने गैंग के लिए विदेश में बैठकर किन-किन अपराधों को अंजाम दिया और कौन-कौन से बड़े लोग उसकी धमकियों का शिकार बने।
राजस्थान पुलिस की बड़ी कामयाबी
आदित्य जैन की गिरफ्तारी को राजस्थान पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। लॉरेंस गैंग पिछले कुछ वर्षों में राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में अपनी पकड़ मजबूत कर चुका है। ऐसे में टोनी जैसे महत्वपूर्ण सदस्य की गिरफ्तारी से गैंग को बड़ा झटका लग सकता है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है और अन्य गैंग मेंबर्स को भी पकड़ने के लिए अभियान तेज किया जा सकता है।