Rajasthan Assembly Budget Session 2025:राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस विधायकों का निलंबन, इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी और मंत्री अविनाश गहलोत की माफी—इन तीन प्रमुख मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और (Rajasthan Assembly Budget Session 2025)विपक्ष के बीच जबरदस्त टकराव चल रहा है। कांग्रेस विधायक अपनी बहाली और मंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं, जबकि सरकार बैकफुट पर नजर नहीं आ रही।
स्पीकर के अपमान का मुद्दा गरमाया, विधायकों की बहाली मुश्किल
सोमवार को सदन में कांग्रेस विधायकों की बहाली की कोशिशों को झटका लगा, जब पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने स्पीकर को लेकर विवादित बयान दे दिया। उनके इस बयान से सरकार और कांग्रेस के बीच तल्खी और बढ़ गई। अब सत्ता पक्ष न केवल निलंबन के मुद्दे पर टकराव झेल रहा है, बल्कि स्पीकर के अपमान का मामला भी गर्मा गया है।
सदन के बाहर कांग्रेस का हंगामा, विधायकों ने किया विरोध प्रदर्शन
निलंबित विधायकों की बहाली नहीं होने और मंत्री से माफी की मांग पूरी न होने के कारण आज कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और विधायकों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे सदन में वापस नहीं जाएंगे।
सत्ताधारी दल में बढ़ती दरार, सरकार पर बढ़ा दबाव
इस पूरे विवाद ने न केवल विपक्ष को सरकार पर हमला करने का मौका दिया है, बल्कि कांग्रेस के अंदर भी असंतोष बढ़ता दिख रहा है। डोटासरा और मुख्यमंत्री के बीच बढ़ती दूरी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। वहीं, कुछ विधायक भी सरकार के रुख से नाराज बताए जा रहे हैं। अगर यह गतिरोध और लंबा खिंचता है, तो यह सत्ताधारी दल के लिए और मुसीबत खड़ी कर सकता है।
राजनीतिक संकट और गहराएगा या निकलेगा समाधान?
राजस्थान की राजनीति इस समय असमंजस की स्थिति में है। कांग्रेस के भीतर मतभेद गहराते जा रहे हैं, विपक्ष लगातार हमलावर है, और सरकार बैकफुट पर जाने के लिए तैयार नहीं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई बीच का रास्ता निकलेगा या फिर यह सियासी संग्राम और लंबा चलेगा।