रामनवमी पर रामेश्वरम पहुंचे मोदी, पंबन ब्रिज का उद्घाटन कर बोले- विकास की रफ्तार दोगुनी होगी

PM Modi Rameswaram Visit

PM Modi Rameswaram Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के ऐतिहासिक और धार्मिक नगर रामेश्वरम का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज — पंबन ब्रिज — का उद्घाटन किया। यह ब्रिज न केवल एक इंजीनियरिंग का चमत्कार है, बल्कि यह रेल और जल यातायात के लिए एक बड़ा सुधार भी लेकर आएगा। वर्टिकल लिफ्ट सिस्टम के जरिए बड़े जहाजों को नीचे से गुजरने की सुविधा मिलेगी, जबकि ऊपर से ट्रेनों की आवाजाही बनी रहेगी।(PM Modi Rameswaram Visit) प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में बताया कि उन्हें इस विशेष दिन पर 8300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करने का अवसर मिला है। ये परियोजनाएं तमिलनाडु में कनेक्टिविटी को और सुदृढ़ करेंगी। इनमें रेलवे, सड़कों और समुद्री मार्गों से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने तमिलनाडु के लोगों को इन विकास कार्यों के लिए बधाई भी दी।


रामनवमी पर श्रीराम को किया नमन

PM मोदी ने कहा कि यह अवसर रामनवमी जैसा पावन पर्व होने के कारण और भी खास है। उन्होंने अयोध्या के श्रीराम मंदिर में सूर्य तिलक की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन और उनका आदर्श शासन, भारत के राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था पिछले 10 वर्षों में दोगुनी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह आर्थिक प्रगति हमारी मजबूत और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नीति का परिणाम है। उन्होंने बताया कि रेल, सड़क, बंदरगाह, गैस पाइपलाइन, बिजली जैसे क्षेत्रों में बजट छह गुना तक बढ़ाया गया है। अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने देश के चारों क्षेत्रों में हो रहे बड़े प्रोजेक्ट्स का ज़िक्र किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के चिनाब ब्रिज, मुंबई के अटल सेतु, असम के बोगीबील ब्रिज और दक्षिण भारत के पंबन ब्रिज को भारत की आधुनिक इंजीनियरिंग का प्रमाण बताया। इन प्रोजेक्ट्स के जरिए देश का भौगोलिक और आर्थिक ताना-बाना और सशक्त हो रहा है।


तमिलनाडु को विशेष महत्व, केंद्र से तीन गुना फंड

प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु देश की प्रगति का इंजन है। उन्होंने इस राज्य की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और औद्योगिक क्षमता की सराहना की। PM मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार ने 2014 की तुलना में तमिलनाडु को तीन गुना अधिक फंड आवंटित किया है, जिससे राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अब विश्व की सबसे तेज़ उभरती हुई अर्थव्यवस्था है, और देश की आकांक्षाएं अब आसमान छू रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत का हर कोना अब विकास की मुख्यधारा में जुड़ चुका है और इस सफर में तमिलनाडु की भूमिका अग्रणी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here