SI Paper Leak: जोधपुर रेंज पुलिस की साईक्लोनर टीम ने बहुचर्चित एसआई भर्ती पेपर लीक घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों को धर दबोचा है। (SI Paper Leak )पति को गोवा के कालांगुट से और पत्नी को जोधपुर के खेमे का कुआं इलाके से गिरफ्तार किया गया है। ऑपरेशन ‘तर्पण’ के तहत यह कार्रवाई एक साथ दोनों शहरों में की गई।
आरोपी महिला बनी थी डमी कैंडिडेट
इस घोटाले की शुरुआत इन्द्रा और हरखु की लाइब्रेरी में हुई मुलाकात से हुई। हरखु को परीक्षा पास करवाने के लिए इन्द्रा ने पहले अपने नाम की परीक्षा दी और फिर हरखु की जगह डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा में शामिल हो गई। हरखु ने इस फर्जीवाड़े के जरिए प्लाटून कमांडर की पोस्ट हासिल कर ली।
इन्द्रा के पति नरपतराम ने पूरे घोटाले की साजिश रची और इसे पैसे कमाने के मौके के रूप में देखा। हरखु से 15 लाख रुपये की डील कर ली गई, जिसमें एक बिचौलिए के ज़रिए इन्द्रा को साक्षात्कार में ज्यादा अंक दिलाने की योजना बनाई गई। एसओजी की नजर में आने के बाद नरपतराम और इन्द्रा फरार हो गए। उन्होंने अपने गांव और रिश्तेदारों से संपर्क पूरी तरह तोड़ दिया। लेकिन एक मोबाइल नंबर से सुराग मिला, जिससे साईक्लोनर टीम को गोवा और जोधपुर के कनेक्शन का पता चला।
गोवा और जोधपुर में एक साथ दबिश
साईक्लोनर की टीम तीन दिन की निगरानी के बाद गोवा के ‘गोवा वाइन्स’ दुकान से नरपतराम को पकड़ने में सफल रही। वहीं, इन्द्रा को फरार होने से पहले जोधपुर में धर दबोचा गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि गोवा की रेड की खबर उसे पहले ही मिल गई थी, लेकिन समय रहते वह पकड़ी गई। दोनों आरोपियों को गहन पूछताछ के लिए एसओजी की टीम को सौंप दिया गया है। यह गिरफ्तारी पेपर लीक गिरोह के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।