Phalodi Desert Real Estate Interest: जहां आज भी राजस्थान के दूरदराज रेगिस्तानी इलाकों में बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग तरसते हैं, वहीं इन इलाकों की बंजर और रेत से भरी जमीनों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। (Phalodi desert real estate interest) खास बात यह है कि इन जमीनों के खरीदार स्थानीय नहीं, बल्कि महाराष्ट्र, दिल्ली, और पंजाब जैसे बाहरी राज्यों से हैं। सवाल यह है कि आखिर क्यों बंजर रेत और टीलों में अचानक इतनी दिलचस्पी पैदा हो गई है? आइए जानते हैं, क्या है इस अनोखी जमीन की कहानी!
महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक के खरीदारों की नजर फलोदी की जमीन पर
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, फलोदी की घंटियाली तहसील के उदट, मीठड़िया और मियाकौर जैसे गांवों की जमीनें महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, बिहार और पंजाब के लोगों द्वारा खरीदी जा रही हैं। यहां के बंजर इलाकों में भी खरीदार पहुंच रहे हैं, जहां 4-5 साल पहले जिन जमीनों की कीमत 20-25 हजार रुपये थी, अब उनकी कीमत 1.5 से 2 लाख रुपये हो गई है। इन जमीनों में सबसे अधिक खरीदार महाराष्ट्र से हैं।
महाराष्ट्र के सख्त नियमों से बचने का आसान तरीका राजस्थान की जमीनें!
महाराष्ट्र में कृषि भूमि खरीदने के लिए खरीदार का किसान होना अनिवार्य है, इसलिए महाराष्ट्र के लोग राजस्थान की जमीनें खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं, क्योंकि राजस्थान में ऐसी कोई शर्त नहीं है। यहां पर जमीन खरीदने के लिए किसान होना जरूरी नहीं है। इन जमीनों की खरीद-परोख्त मुख्यतः एजेंटों के माध्यम से और पावर ऑफ अटॉर्नी का इस्तेमाल करके की जा रही है।