सेल्फी के पीछे सख्त संदेश, ऑपरेशन सिंदूर बस रुका है, खत्म नहीं… पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी

9
Operation Sindoor

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने सैनिकों का हौसला बढ़ाया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। (Operation Sindoor)सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री जवानों के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।


देशभर में बीजेपी शुरू करेगी ‘तिरंगा यात्रा’

ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ‘तिरंगा यात्रा’ की शुरुआत का ऐलान किया है। यह यात्रा आगामी 10 दिनों तक देशभर में चलेगी, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता लोगों को इस ऑपरेशन की सफलता और उसके महत्व से अवगत कराएंगे।


पाकिस्तान से अब सिर्फ POK पर होगी बात

सोमवार को देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ किया कि अब पाकिस्तान से बातचीत का मुद्दा केवल दो ही होंगे — आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) की वापसी। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि भारत अब किसी भी तरह के परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा।


ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं, बस फिलहाल रोका गया है

पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर को समाप्त नहीं किया गया है, बल्कि फिलहाल स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से युद्ध विराम की अपील के बाद ही सीजफायर पर सहमति बनी है। लेकिन भविष्य की कार्रवाई पाकिस्तान के रवैये पर निर्भर करेगी।


परमाणु धमकियों पर भारत का कड़ा संदेश

ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान द्वारा बार-बार दी जा रही परमाणु बम की धमकियों पर पीएम मोदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत इन धमकियों से डरने वाला नहीं है और देश की तीनों सेनाएं हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here