Jaipur Crime News:राजधानी जयपुर में अपराधियों की नई चाल का पर्दाफाश हुआ है। स्टूडेंट्स के नाम पर मकान किराए पर लेकर बदमाशों ने खतरनाक साजिश रची। (Jaipur Crime News)पुलिस की सर्च ऑपरेशन के दौरान मुहाना इलाके में एक मकान से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए।
मकान से मिले 7 पिस्तौल और 280 कारतूस
विष्णु विहार कॉलोनी में पुलिस ने एक बंद मकान की तलाशी ली, जहां से 7 पिस्तौल और 280 कारतूस बरामद किए गए। मकान को बाहर से लॉक किया गया था, लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो अंदर छिपे खतरनाक हथियारों की सच्चाई सामने आई।
किरायेदार बने बदमाशों की साजिश
SHO उदय सिंह के अनुसार, मकान मालिक ने यह मकान हरियाणा के भिवानी निवासी प्रशांत कुमार और झुंझुनूं के चिड़ावा निवासी अनिल कुमार जाट को दिसंबर 2024 में किराए पर दिया था। दोनों ने खुद को स्टूडेंट बताते हुए जयपुर में रहकर पढ़ाई और कार बाजार का बिजनेस करने की बात कही थी। मकान मालिक को भरोसे में लेने के लिए उन्होंने अपना आई-कार्ड और किरायानामा एग्रीमेंट भी जमा करवाया।
संगठित गिरोह से जुड़े होने की आशंका
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये दोनों आरोपी संगठित गिरोह के सदस्य हैं और अवैध हथियारों की सप्लाई करते हैं। हरियाणा और झुंझुनूं पुलिस से उनका आपराधिक रिकॉर्ड मांगा गया है।
पुलिस की गिरफ्त में कब आएंगे आरोपी?
फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। जयपुर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दबिश देना शुरू कर दिया है। इनके पकड़े जाने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि अवैध हथियारों की यह खेप कहां से आई और किसके लिए थी? इस खुलासे ने जयपुर की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।