जोधपुर पहुंचे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, कहा…. हम संस्कारों वाले, अभद्र भाषा हमारी संस्कृति नहीं!

Deputy CM Bairwa

Deputy CM Bairwa: राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा आज जोधपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और सरकार संस्कार और संस्कृति के आधार पर काम करती है। हम अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करते हैं। यह बयान उन्होंने जयपुर के हवामहल (Deputy CM Bairwa)विधायक बालमुकुंदाचार्य की ‘लाउडस्पीकर के शोर से कान और माइग्रेन की बीमारियां होती हैं’ वाली टिप्पणी पर दिया। बालमुकुंदाचार्य ने यह बयान जयपुर में बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के होली मिलन समारोह में दिया था।

किरोड़ी लाल मीणा के बयान को बताया गलत

एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान प्रेमचंद बैरवा से पूछा गया कि किरोड़ी लाल मीणा को सरकार में तवज्जो नहीं मिल रही है। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार की तरह है। किरोड़ी लाल मीणा हमारे वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन जो भी बातें वह कह रहे हैं, वह गलत हैं।

प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास

खींवसर विधायक रेवंतराम डागा के सीएम को लिखे पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए बैरवा ने कहा कि राजस्थान सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य करवा रही है। बता दें कि रेवंतराम डागा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि खींवसर में उनके प्रस्तावित कार्य नहीं हो रहे हैं, जबकि हनुमान बेनीवाल के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।

महंगाई से राहत देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

डीपीएस चौराहे पाल बाईपास पर आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के होली स्नेह मिलन समारोह में प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ‘विकसित भारत, विकसित राजस्थान’ के निर्माण के लिए कटिबद्ध होकर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि हर वर्ग के उत्थान और कल्याण के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल की दरों में कटौती की गई है।

कृषि और किसान कल्याण के लिए सरकार का विशेष प्रयास

प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार कृषि और किसानों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि को बढ़ाकर 9,000 रुपए कर दिया गया है। इसके साथ ही, गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 150 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाएगा, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here