Bhajanlal Sharma: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्टार प्रचारक के रूप में दिल्ली पहुंचे। द्वारका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह राजपूत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आम (Bhajanlal Sharma)आदमी पार्टी (AAP) पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि “AAP भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस के पदचिह्नों पर चल रही है और इसके नेता भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूब चुके हैं।”
आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
सीएम भजनलाल शर्मा ने आम आदमी पार्टी पर कड़े शब्दों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि खुद को ईमानदार बताने वाली AAP सत्ता में आते ही भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई।
- जाति और धर्म की राजनीति का आरोप: उन्होंने AAP पर जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए भाजपा की “सबका साथ, सबका विकास” नीति की सराहना की।
शिक्षा, स्वास्थ्य और शराब घोटाले का उल्लेख
भजनलाल शर्मा ने AAP सरकार पर तीन बड़े घोटालों का आरोप लगाया:
- शिक्षा घोटाला: क्लासरूम निर्माण के नाम पर 1300 करोड़ रुपये का घोटाला।
- स्वास्थ्य घोटाला: 65 हजार फर्जी लैब परीक्षणों के जरिए 300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी।
- शराब घोटाला: 2800 करोड़ रुपये का घोटाला, जिसमें पार्टी के मंत्री, विधायक और मुख्यमंत्री पर सवाल उठे।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना
सीएम शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में देश ने विकास की नई दिशा पकड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारें जनता के हितों के लिए काम करती हैं और “दिया तले अंधेरा” जैसे हालात खत्म करने के लिए प्रयासरत हैं।
केजरीवाल पर महिला विरोधी रवैये का आरोप
सीएम भजनलाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर महिला विरोधी रवैये का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपनी ही पार्टी की महिला सांसद को सुरक्षा नहीं दे पाए और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर गंभीर नहीं हैं।
जनता से अपील: सोच-समझकर करें मतदान
अपने संबोधन के अंत में सीएम भजनलाल ने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे सोच-समझकर वोट करें। उन्होंने कहा, “जैसे हम कोई सामान खरीदते समय उसकी गुणवत्ता देखते हैं, वैसे ही हमें सरकार चुनते समय भी अपने हितों का ध्यान रखना चाहिए। सही सरकार चुनना हमारी जिम्मेदारी है।”