Rajasthan Development 2024:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित समारोह में प्रदेश के सर्वांगीण विकास को गति देने के लिए 9 नई नीतियों का अनावरण किया। (Rajasthan Development 2024)उन्होंने कहा कि ये नीतियां राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी।
राज्य की आर्थिक प्रगति और रोजगार पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नीतियां न केवल निवेश आकर्षित करेंगी बल्कि लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेंगी। ये राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए भी एक आधार बनेंगी, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य पूरा होगा।
एमएसएमई और निर्यात को मिलेगा प्रोत्साहन
राजस्थान एमएसएमई नीति-2024 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगी। वहीं, निर्यात संवर्द्धन नीति-2024 निर्यातकों को तकनीकी अपग्रेडेशन और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करेगी।
पर्यावरण और ऊर्जा के क्षेत्र में नीतियां
एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति-2024 से सौर, पवन और हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। एम-सेण्ड नीति-2024 पर्यावरण संरक्षण और निर्माण लागत में कमी का मार्ग प्रशस्त करेगी।
पर्यटन, नवाचार और खनिज क्षेत्र में कदम
पर्यटन इकाई नीति-2024 से पर्यटन उद्योग को नया प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं, नवीन खनिज नीति-2024 से राज्य के खनिज क्षेत्र में रोजगार और राजस्व वृद्धि का लक्ष्य है। एवीजीसी और एक्सआर नीति-2024 प्रदेश को एनीमेशन और गेमिंग के क्षेत्र में अग्रणी बनाएगी।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी सहित वरिष्ठ मंत्री, अधिकारी और उद्योगपति मौजूद रहे। इन नीतियों से निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार होगा और राजस्थान की विकास यात्रा को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।