Wanted Criminals: जयपुर जिले की स्पेशल टीम, सेवर थाना पुलिस और उदयपुर एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरधरपुरा टोल पर तोड़फोड़ और लूटपाट के मामले में फरार चल रहे दो(Wanted Criminals:) आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में लखन उर्फ टुंडा जाट (27) निवासी पैंघोर, थाना कुम्हेर और बबलू सिंह जाट (32) निवासी बैलारा, थाना कुम्हेर शामिल हैं। दोनों पर ₹10-10 हजार का इनाम घोषित था।
तीन महीने पहले हुई थी वारदात
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 9 अगस्त को सेवर थाना क्षेत्र के गिरधरपुरा टोल पर बदमाशों ने कर्मचारियों से मारपीट कर लूटपाट की थी। इस मामले में पूर्व में दो अन्य इनामी आरोपियों भूपेंद्र सिंह उर्फ टिंकू जाट और देवेंद्र उर्फ कलुआ जाट को गिरफ्तार किया जा चुका है।
संयुक्त टीम ने पकड़े आरोपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश यादव और सीओ ग्रामीण आकांक्षा के सुपरविजन में, सेवर थाना एएसआई रामबाबू, डीएसटी टीम डीग और एटीएस उदयपुर की टीम ने गुप्त सूचना और मुखबिरों की मदद से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे घटना में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले के सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।


































































