Status और Channels से Ads हटेंगे, लेकिन WhatsApp चलाने की कीमत चुकानी पड़ेगी?

4
WhatsApp Update
WhatsApp Update: नई दिल्ली। अगर आप व्हाट्सऐप के बिना विज्ञापन वाले अनुभव के आदी हैं, तो आने वाले समय में इसके लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ सकती है. मेटा कंपनी व्हाट्सऐप के लिए एक नया एड-फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान तैयार कर रही है, जिसके तहत यूजर्स को स्टेटस और चैनल्स में दिखने वाले विज्ञापनों से राहत मिलेगी.

हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इस प्लान को लेकर कोई (WhatsApp Update) आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ऐप के लेटेस्ट वर्जन में मिले संकेतों ने यूजर्स की चिंता बढ़ा दी है.

स्टेटस और चैनल्स से हटेंगे विज्ञापन

दरअसल, व्हाट्सऐप के वर्जन 2.26.3.9 में कुछ ऐसे कोड्स देखे गए हैं, जो यह इशारा करते हैं कि मेटा एक अलग एड-फ्री सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम कर रही है. इस प्लान को लेने वाले यूजर्स को व्हाट्सऐप स्टेटस और चैनल्स सेक्शन में कोई विज्ञापन नहीं दिखाई देगा.हालांकि, यह साफ किया गया है कि चैट्स, कॉल्स और मैसेजिंग एक्सपीरियंस पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

पिछले साल शुरू हुए थे विज्ञापन

गौरतलब है कि पिछले साल मेटा ने व्हाट्सऐप पर स्टेटस और चैनल्स में विज्ञापन दिखाने की शुरुआत की थी. इस फैसले के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर तीखी नाराजगी जताई थी, क्योंकि व्हाट्सऐप को अब तक एक एड-फ्री प्लेटफॉर्म के रूप में ही जाना जाता था. विरोध के बावजूद मेटा अपने फैसले पर कायम रही और अब विज्ञापन से बचने के लिए यूजर्स को पेड विकल्प देने की तैयारी कर रही है.

प्रीमियम फीचर्स की उम्मीद नहीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नया सब्सक्रिप्शन प्लान सिर्फ विज्ञापन हटाने तक सीमित रहेगा. इसमें किसी तरह के अतिरिक्त या प्रीमियम फीचर्स शामिल होने की संभावना बेहद कम बताई जा रही है.

फिलहाल इसकी कीमत, लॉन्च डेट और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह प्लान दुनियाभर में लागू होगा या फिर कुछ चुनिंदा देशों तक सीमित रहेगा.

फेसबुक-इंस्टाग्राम पर पहले भी आया ऐसा मॉडल

दिलचस्प बात यह है कि मेटा पहले भी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एड-फ्री सब्सक्रिप्शन मॉडल पेश कर चुका है. यूरोपीय संघ के नियमों के चलते कंपनी ने कुछ देशों में यह विकल्प दिया था.

अब व्हाट्सऐप पर भी इसी तरह का मॉडल लाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है, तो यह प्लेटफॉर्म के इतिहास का एक बड़ा बदलाव माना जाएगा.

अब सवाल यह है…

क्या यूजर्स विज्ञापन-मुक्त अनुभव के लिए पैसे देने को तैयार होंगे, या फिर व्हाट्सऐप का फ्री मॉडल ही इसकी सबसे बड़ी ताकत बना रहेगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here