Wakf Amendment Bill: कांग्रेस ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने पर जमकर विरोध किया। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि यह विधेयक जबरदस्ती आगे बढ़ाने (बुलडोज करने) जैसा है। (Wakf Amendment Bill) उन्होंने सदन में सदस्यों द्वारा प्रस्तावित संशोधनों के बारे में भी सवाल उठाए। वहीं, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
लोकसभा स्पीकर ने दिया स्पष्टीकरण
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि सरकारी और गैर-सरकारी दोनों संशोधनों को समान समय दिया गया है। उन्होंने कहा, “हर सदस्य को अपनी बात कहने का पूरा अवसर दिया जा रहा है और विधेयक पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चर्चा की जा रही है।”
‘लोगों को गुमराह किया जा रहा है, बोले किरेन रिजिजू
मंत्री अल्पसंख्यक मामलों का किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर गलत जानकारी प्रसारित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “वक्फ बोर्ड का काम वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन करना नहीं है।” उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 25(1) का हवाला देते हुए कहा कि सरकार किसी भी धार्मिक गतिविधि में हस्तक्षेप नहीं कर सकती। रिजिजू ने स्पष्ट किया कि “इस बिल का किसी मस्जिद या मंदिर से कोई लेना-देना नहीं है, यह केवल वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन से जुड़ा मामला है।”
“मुसलमानों के अधिकार में गैर-मुसलमान कैसे आ रहे?”
लोकसभा में चर्चा के दौरान किरेन रिजिजू ने सवाल उठाते हुए कहा कि “मुसलमानों के अधिकार में गैर-मुसलमान कैसे आ रहे?” उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2013 में जब चुनाव नजदीक थे और आचार संहिता लागू होने वाली थी, तब यूपीए सरकार ने 5 मार्च 2014 को 123 प्राइम प्रॉपर्टीज को दिल्ली वक्फ बोर्ड को ट्रांसफर कर दिया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिला, क्योंकि जनता अब बहुत समझदार हो चुकी है।
“इस बिल का मस्जिद से कोई लेना-देना नहीं”
रिजिजू ने फिर से स्पष्ट किया कि “यह बिल केवल वक्फ संपत्तियों से जुड़ा है, मस्जिदों से नहीं।” उन्होंने कहा कि इसमें कुछ प्रावधान तय किए गए हैं, जिनके अनुसार वक्फ मामलों की देखरेख वही व्यक्ति कर सकता है जिसने कम से कम 5 साल की प्रैक्टिस की हो। इसके अलावा, “शिया, सुन्नी, पिछड़ी जातियों के लोग और महिलाएं सभी इसमें शामिल रह सकते हैं।”
“गरीब मुसलमानों के लिए वक्फ संपत्तियों का सही इस्तेमाल क्यों नहीं?”
किरेन रिजिजू ने एक बड़ा सवाल करके कहा कि “भारत में दुनिया की सबसे ज्यादा वक्फ संपत्ति है, फिर भी आज तक गरीब मुसलमानों के लिए कुछ क्यों नहीं किया गया?” उन्होंने इस बिल का विरोध करने वालों से सवाल किया कि अगर इतनी वक्फ संपत्ति है तो इसका सही इस्तेमाल गरीब मुसलमानों के हित में क्यों नहीं हो रहा?