मौसम ने बदला मिज़ाज, यूपी-बिहार में कोल्ड डे चेतावनी, आगे और बढ़ेगी ठंड?

18
Weather News India

Weather News India:  देश के कई हिस्सों में सर्दी ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर तक आने वाले दिनों में घना कोहरा, शीतलहर और ठंड का प्रकोप और बढ़ने वाला है। Weather News India)खासतौर पर सुबह और रात के समय लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

दिल्ली में बढ़ेगी ठंड

दिल्ली और आसपास के इलाकों में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 से 30 दिसंबर के बीच दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में कई जगहों पर शीतलहर चल सकती है। वहीं उत्तर राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी ठंड का असर देखने को मिलेगा। 28 दिसंबर को झारखंड में भी ठंड और ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं।

पहाड़ों पर होगी बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की संभावना है। इससे तापमान में और गिरावट आएगी। पर्यटक स्थलों पर ठंड काफी बढ़ सकती है ।

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य हिस्सों में सर्दी का असर ज्यादा रहेगा। लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ में ठंड और कोहरा छाया हुआ है। तो वहीं यहां पर आज तापमान 5 से 9 डिग्री (न्यूनतम), 17 से 21 डिग्री (अधिकतम) रहने वाला है, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी संभव है, जिससे ठंड बढ़ेगी।

बिहार का मौसम

कड़ाके की ठंड के बीच आज पटना, गया, भागलपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार है, जिससे सर्दी में इजाफा होगा। यहां न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

राजस्थान का मौसम

राजस्थान के कई हिस्सों में सर्द हवाओं का प्रकोप जारी है। जयपुर, सीकर, चूरू, बीकानेर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां पर न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here