ट्रंप का टैरिफ बम: 14 देशों पर भारी शुल्क, म्यांमार-लाओस को 40% झटका, बवाल तय

58
Donald Trump Tariff Policy

Donald Trump Tariff Policy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा व्यापारिक कदम उठाते हुए 14 देशों पर नए आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा की है। यह टैरिफ 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होंगे। घोषणा के अनुसार म्यांमार और लाओस पर 40% शुल्क लगेगा, ( Donald Trump Tariff Policy )जो सबसे ज्यादा है। बांग्लादेश और सर्बिया को 35% तथा थाईलैंड और कंबोडिया को 36% आयात शुल्क देना होगा।

ट्रंप ने साझा किया औपचारिक पत्र

ट्रंप ने इन देशों के प्रमुखों को औपचारिक पत्र भेजे हैं और उन्हें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर सार्वजनिक भी किया। पत्रों में उन्होंने कहा कि यह कदम अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आवश्यक है।

जवाबी टैरिफ पर दी चेतावनी

ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि कोई देश जवाबी टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका उस पर समरूप जवाब देगा। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि कुछ देशों के साथ व्यापार समझौते की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन ये टैरिफ अस्थायी नहीं हैं।

‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति का अगला चरण

ट्रंप समर्थकों ने इस फैसले को ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति की अगली कड़ी बताया है। हालांकि, आलोचकों का मानना है कि इससे वैश्विक व्यापारिक रिश्तों को नुकसान होगा और अमेरिकी उपभोक्ताओं को महंगाई का सामना करना पड़ सकता है।

बांग्लादेश की प्रतिक्रिया

बांग्लादेश सरकार ने इस कदम को अनुचित बताते हुए कहा है कि यह विकासशील देशों के लिए प्रतिकूल है। उन्होंने अमेरिका से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है।

 

देखें किस देश पर लगा कितना टैरिफ?

1 म्यांमार 40%
2 लाओस 40%
3 थाईलैंड 36%
4 कंबोडिया 36%
5 बांग्लादेश 35%
6 सर्बिया 35%
7 इंडोनेशिया 32%
8 दक्षिण अफ्रीका 30%
9 बोस्निया 30%
10 जापान 25%
11 दक्षिण कोरिया 25%
12 मलेशिया 25%
13 कजाकिस्तान 25%
14 ट्यूनीशिया 25%

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here