सीकर: लियो क्लब सीकर और लायंस क्लब सीकर प्राइड द्वारा 13 अक्टूबर, 2024 को एक ऐतिहासिक गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह गरबा नाइट होटल सिया इन और रानी सती गार्डन में होगी। कार्यक्रम की तैयारी के तहत आज पोलो ग्राउंड स्थित विद्याश्रम स्कूल में प्रशिक्षण शिविर क्लास का पोस्टर विमोचन किया गया।
क्लब अध्यक्ष लॉयन मोहनिश चुग ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर 15 दिनों तक चलेगा, जो 28 सितंबर से विद्याश्रम स्कूल में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इसमें बच्चे, लड़कियां और महिलाएं हिस्सा ले सकती हैं।
प्रशिक्षणार्थियों के लिए विशेष ऑफर
लियो लॉयन सज्जन अग्रवाल ने बताया कि पहले 100 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पर विभिन्न प्रायोजकों की ओर से विशेष ऑफर कूपन दिए जाएंगे। इन कूपनों का लाभ होटल सिया इन, यूनिमैक्स सच्चा सोना सोप, जीविका सोनोग्राफी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर, पावर फिट जिम, हेल्थ इंश्योरेंस गुरु, तिरुपति डोसा, और अन्य प्रतिष्ठानों से उठाया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन
लियो क्लब सीकर की डायरेक्टर लियो लायन मेघा अग्रवाल ने बताया कि पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का संचालन लायन पूनम शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संचालन के लिए 22 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जिसमें लायन मनोज अग्रवाल, लायन सचिन अग्रवाल, और लायन त्रिलोक कुमावत शामिल हैं।
कार्यशाला की तैयारी
विद्याश्रम स्कूल की डायरेक्टर मंजू लाटा और प्रांतीय उपाध्यक्ष लियो रोहन अग्रवाल ने बताया कि वर्कशॉप की तैयारी क्रॉसलैंड डांस क्रू द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियां श्री श्यामपुरा बालाजी इवेंट से लियो दीपांशु मित्तल द्वारा की जा रही हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में लियो रिया लाटा, लियो जितेंद्र खेतान, लियो रजनी अग्रवाल, और लायन पदाधिकारी समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गरबा महोत्सव के इस आयोजन से क्षेत्र की सांस्कृतिक गतिविधियों को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।