सोलह श्रृंगार, पारंपरिक नृत्य और रंगीन रैंप…..गणगौर महोत्सव में होगा जलवा बेशुमार!

Jaipur News: शिल्पी फाउंडेशन 29 मार्च 2025 को राजस्थान के पारंपरिक महापर्व गणगौर महोत्सव का आयोजन कर रहा है। इस भव्य उत्सव का पोस्टर विमोचन राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी  के  द्वारा संपन्न हुआ। (Jaipur News:)इस अवसर पर उन्होंने शिल्पी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए हमारी संस्कृति के संवर्धन हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

महिला सहभागिता और पारंपरिक आयोजन

शिल्पी फाउंडेशन की फाउंडर अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक होगा। इस महापर्व में तकरीबन 500 महिलाएं पारंपरिक पोशाकों में भाग लेंगी। आयोजन के प्रमुख आकर्षण होंगे:

  • पारंपरिक नृत्य घूमर

  • गणगौर माता की सवारी

  • “गोर गोर गोमती” के सामूहिक स्वर पर पूजा

  • राजस्थानी नृत्य व रैंप वॉक

  • मेहंदी एवं सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता

प्रतियोगिताएं और विशेष आकर्षण

महिलाओं के लिए विशेष प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें बेस्ट ड्रेस, मेहंदी, सोलह श्रृंगार आदि शामिल हैं। इसके अलावा, प्रतिभागी महिलाएं विभिन्न रूपों में गणगौर माता का रूप धारण कर सकती हैं, जैसे:

  • नखराली गणगौर

  • राजस्थानी गणगौर

  • गुलाबी गणगौर

  • बनी ठनी गणगौर

इस भव्य आयोजन में विजेता महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि


गणगौर महोत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री  दिया कुमारी  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। अन्य विशिष्ट अतिथियों में जयपुर सांसद मंजू शर्मा , विधायक  गोपाल शर्मा  तथा जयपुर के कई गणमान्य ब्यूरोक्रेट्स एवं बिजनेसमैन शामिल होंगे। इस अवसर पर शिल्पी फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल के साथ सुनीता अग्रवाल, कमलेश सोनी, शांति भटनागर, मनीषा गुप्ता, वेभवी प्रकाश, गुंजन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here