Rajasthan Winter Pollution AQI: राजस्थान में सर्दी की शुरुआत के साथ ही वायु प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। राजधानी जयपुर समेत उत्तरी राजस्थान के कई शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। हाल ही में जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक कोटा में AQI 302, जयपुर में 259, भिवाड़ी में 359, भीलवाड़ा में 246, श्रीगंगानगर में 256 और भरतपुर में 210 दर्ज किया गया था।
गिरते तापमान के बीच प्रदूषण बनी दोहरी चुनौती
नवंबर के दूसरे सप्ताह से प्रदेश में सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 24 से 26 नवंबर तक जयपुर समेत कई जिलों में तेज ठंडी हवाएँ चलेंगी, जिससे रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। गिरती ठंड और बढ़ते प्रदूषण ने मिलकर स्वास्थ्य जोखिमों को और बढ़ा दिया है।
सीकर में बिगड़ी हालत, लोगों की तबीयत खराब
वायु प्रदूषण के कारण सबसे चिंताजनक स्थिति सीकर में देखने को मिली है। शांति नगर औद्योगिक क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता अचानक बिगड़ने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कई लोग एसके हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया।
सूत्रों के अनुसार अब तक लगभग 100 से अधिक लोगों ने सांस लेने में परेशानी की शिकायत की है। प्रदूषण की वजह स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन औद्योगिक क्षेत्र से फैलने वाले धुएँ को संभावित कारण माना जा रहा है।
राज्यभर में बिगड़ते हालात, बढ़ी सतर्कता
प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विशेष टीमें तैनात की हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवा का धीमा बहाव और ठंड के कारण प्रदूषक जमीन के करीब ठहर जाते हैं, जिससे AQI तेज़ी से बढ़ता है। प्रदेश में वायु प्रदूषण का स्तर आगामी दिनों में और बढ़ सकता है, ऐसे में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर हैं।
































































