Rajasthan:लेपर्ड का कहर; उदयपुर में महिला को बनाया शिकार, वन मंत्री बोले- तुरंत गोली मारो

0
Udaipur Leopard Attack

Udaipur Leopard Attack: राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना इलाके में एक और लेपर्ड (Udaipur Leopard Attack) का हमला सामने आया है, जिसमें मंगलवार सुबह एक महिला की मौत हो गई। महिला अपने घर के आंगन में काम कर रही थी, तभी लेपर्ड ने हमला कर दिया। यह घटना सोमवार को एक पुजारी की मौत के बाद दूसरी है, जिससे ग्रामीणों में खौफ का माहौल बन गया है।

लगातार हो रहे हमलों से इलाके में दहशत

बीते 12 दिनों में अलग-अलग लेपर्ड हमलों में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वन विभाग की ओर से पिंजरे लगाकर 4 लेपर्ड पकड़े जा चुके हैं, लेकिन हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

ग्रामीणों का गुस्सा, नेशनल हाईवे-27 को जाम करने की कोशिश

महिला की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-27 को जाम करने की कोशिश की, हालांकि एसपी योगेश गोयल की समझाइश के बाद स्थिति नियंत्रण में आई। फिलहाल, ग्रामीण महिला के शव को उठाने नहीं दे रहे हैं। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) पीके उपाध्याय भी हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं।

वन मंत्री का बयान: आदमखोर लेपर्ड को मारने के आदेश

राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा है कि आर्मी और स्थानीय पुलिस की मदद से आदमखोर लेपर्ड को जल्द से जल्द मारने की योजना बनाई जा रही है। मंगलवार को लेपर्ड द्वारा महिला का शिकार किए जाने के बाद वन विभाग की टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक आदमखोर लेपर्ड का अंत कर दिया जाएगा।

लगातार हो रहे हैं हमले, लेकिन हमलावर लेपर्ड अब भी आज़ाद

एक ही इलाके में लगातार हो रहे लेपर्ड हमलों से वन विभाग के अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई है। अभी तक पकड़े गए लेपर्ड में से किसी को भी इन हमलों के लिए जिम्मेदार नहीं माना गया है। घटनास्थल के पास लगे पिंजरों तक लेपर्ड पहुंचते हैं लेकिन फंस नहीं रहे, जिससे आशंका है कि यह लेपर्ड पहले भी पकड़ा गया होगा और अब समझदार हो गया है।

हमलों के बीच फैला खौफ: वन विभाग और सेना की टीम सक्रिय

हमले से दहशत का माहौल इस कदर फैल गया है कि ग्रामीण अपने घरों के आसपास भी जाने से घबरा रहे हैं। वन विभाग ने जंगल के बीच पैंथर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई पिंजरे और कैमरे लगाए हैं। वहीं, सेना और वन विभाग की संयुक्त टीम लेपर्ड को ट्रैक कर रही है, ताकि और कोई जान न जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here