राजस्थान रोडवेज को 172 नई बसें, लग्जरी और एक्सप्रेस रूट पर दौड़ेंगी, सीएम भजनलाल शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

36
CM Bhajanlal Sharma

CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान रोडवेज को कुल 172 नई बसें प्राप्त हुईं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समारोह में इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उप-मुख्यमंत्री एवं मंत्री प्रेमचंद बैरवा, विधायक गोपाल शर्मा, जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी और अन्य अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

इन नई बसों में से अधिकांश BS-6 कैटेगरी की हैं और इनमें इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) लगी है। धुएं के स्वच्छ निकास के लिए हर बस में ‘आफ्टर-ट्रीटमेंट सिस्टम’ भी मौजूद है,(CM Bhajanlal Sharma) जिससे प्रदूषण नियंत्रण को प्राथमिकता दी गई है।

 एक्सप्रेस से सुपर-लग्जरी तक

कुल बसों में 160 एक्सप्रेस और 12 सुपर-लग्जरी बसें शामिल बताई जा रही हैं। जयपुर से कुछ विशेष रूट पर लग्जरी बसों का संचालन तय किया गया है — उदाहरण के लिए, जयपुर से काठगोदाम (कैंची धाम) के लिए 2 बसें, जयपुर-दिल्ली के लिए 7 बसें और जयपुर-जोधपुर-उदयपुर के संयोजन के लिए 3 लग्जरी बसें चलाई जाएँगी।

यात्री सुविधा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन बसों में कई विशेष सुविधाएँ दी गई हैं —

  • हर सीट पंक्ति में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स।
  • ‘रूफ हैच वेंटीलेशन सिस्टम’ ताकि बेहतर एयर वेंटिलेशन सुनिश्चित किया जा सके।
  • महिला सुरक्षा के लिए पैनिक बटन।
  • लोकेशन-ट्रैकिंग सिस्टम एक्टिवेट, जिससे बसों की वास्तविक स्थिति ट्रैक की जा सकेगी।

संचालन और लाभ

सीएम की हरी झंडी के तुरंत बाद इन बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि नई बसों के आने से रूटों पर आवागमन बेहतर होगा, यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और रोडवेज की क्षमता बढ़ेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here