ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी की सीमाई दस्तक, 26 हजार करोड़ के विकास बाण दागे जाएंगे बीकानेर में

15

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर जिले का दौरा करेंगे। यह इलाका भारत-पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है और सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। प्रधानमंत्री यहां देशनोक स्थित श्री करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे और उसके बाद 26,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।(Operation Sindoor) सुबह 9:55 बजे पीएम मोदी नाल एयरपोर्ट पर उतरेंगे और 10:30 बजे करणी माता मंदिर में पूजा करेंगे। इसके तुरंत बाद वे ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और रेल विद्युतीकरण, जल संरक्षण और सौर ऊर्जा से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा राजस्थान के 12 राज्य राजमार्गों और चार नए नर्सिंग कॉलेजों की नींव भी रखी जाएगी।

पलाना गांव में देंगे जनसभा को संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से पलाना गांव पहुंचेंगे, जहां दोपहर 12 बजे वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद वे 1 बजे बीकानेर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

कड़ी सुरक्षा, बीजेपी को उम्मीदें

पीएम मोदी की इस यात्रा के मद्देनजर पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। देशनोक, बीकानेर और पलाना में एक हजार से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेता पहले से बीकानेर में मौजूद हैं। बीजेपी इस यात्रा को विकास और राष्ट्र सुरक्षा का संदेश मान रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here