Rajasthan Crime Update: नागौर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन नीलकण्ठ के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना कोतवाली और डीएसटी की संयुक्त (Rajasthan Crime Update)टीम ने लगभग ₹55 लाख मूल्य की 274 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की और तीन अंतर-जिला तस्करों को गिरफ्तार किया।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि यह कार्रवाई रविवार को नागौर के इंदास रोड पर की गई। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि परिवहन के लिए प्रयुक्त एक मारुति स्विफ्ट कार में अवैध ड्रग्स ले जाया जा रहा है। पुलिस ने कार को इंटरसेप्ट कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:
- सुनिल विश्नोई, पुत्र भागीरथर राम, उम्र 28 वर्ष, निवासी भेड़ थाना पांचौड़ी
- मनीराम विश्नोई, पुत्र मांगी लाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी भेड़ थाना पांचौड़ी
- रामधन विश्नोई, पुत्र गोपीराम, उम्र 53 वर्ष, निवासी अलाय थाना श्रीबालाजी, नागौर
इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनके नेटवर्क का अनुसंधान किया जा रहा है।
विशेष टीम और नेतृत्व
इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार जतिन जैन आईपीएस और रामप्रताप विश्नोई आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में कार्रवाई संपन्न हुई। टीम का नेतृत्व एसएचओ वेदपाल शिवराण ने किया, जबकि डीएसटी के कांस्टेबल दिनेश स्वामी ने भी विशेष योगदान दिया।