दिल्ली से जयपुर तक बारिश का कहर, यूपी-बिहार में जलसैलाब, हिमाचल-उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी

29
monsoon alert

monsoon alert: देश के उत्तरी हिस्सों में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। दिल्ली-NCR में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है और मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी राजधानी और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना है। यह सिलसिला 18 जुलाई तक(monsoon alert) हल्की से मध्यम बारिश के रूप में जारी रह सकता है।

यूपी के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें शामिल हैं: बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, आजमगढ़, जौनपुर, महाराजगंज, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, अंबेडकर नगर, प्रयागराज और बलिया। इन इलाकों के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बिहार में भी आज अच्छी बारिश के आसार हैं। पटना, आरा, नालंदा, लखीसराय, औरंगाबाद और जमुई जैसे जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश में 17 जुलाई तक येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने यहां 17 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है। मंडी, शिमला और सोलन जिलों में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

उत्तराखंड में भी भारी बारिश के चलते हालात चिंताजनक हैं। देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में रेड अलर्ट

मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम के बदलने के संकेत हैं। बारिश के साथ हल्की ठंडक रहेगी, लेकिन उमस की परेशानी बनी रह सकती है। वहीं राजस्थान के जयपुर, कोटा, अजमेर और जोधपुर संभाग में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में तेज बारिश और आंधी की आशंका जताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here